{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Hardik Pandya: धोनी, विराट और रोहित को पछाड़ हार्दिक ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड, आप भी जानें

 

Hardik Pandya: न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सीरीज को 1-0 से जीतकर एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ हार्दिक ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी, विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. हार्दिक ने वो कारनामा कर दिया है जो ये बड़े-बड़े कप्तान भी नहीं कर पाए हैं.

नहीं मिली पांड्या को हार

इस सीरीज को जीत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त रिकॉर्ड अपने नाम किया. हार्दिक ने अब तक 5 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और उन्हें एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. ऐसा कोई भी अन्य भारतीय T20I कप्तान नहीं कर पाया है. जहां कप्तान बनने के बाद शुरू के पांच मैचों या उससे अधिक में टीम का नेतृत्व कर यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है.

ऐसा रहा हार्दिक पांड्या का सफर

हार्दिक पांड्या ने पहली बार जून 2022 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ राष्ट्रीय टी20 टीम की कमान संभाली थी. जिसके बाद हार्दिक की अगुवाई में भारत ने आयरलैंड से सीरीज 2-0 से जीती. इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तीन मैचों की सीरीज में 1 मैच ड्रा, एक मैच में जीत और अंतिम मैच टाई खेला. जिसके बाद पांच मैचों के बाद हार्दिक के खाते में एक भी हार नहीं है.

https://twitter.com/hardikpandya7/status/1595012495143743488?s=20&t=fL7zAvFzGo2A0FOjp5P35A

धोनी, विराट और रोहित से आगे हैं पांड्या

भारत के लिए एमएस धोनी लगातार केवल दो मुकाबलों में जीत हासिल कर सके थे. इसके साथ ही विराट एक मैच के बाद हार गए. जबकि रोहित शर्मा भी भारतीय कप्तान के रूप में अपने पहले पांच मैचों में एक मैच हार चुके हैं. हार्दिक इस मामले में सबसे आगे हैं.

रोहित और हार्दिक के बीच जंग

ऐसे में अब हो सकता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 कप्तानी खो दें. अगर ऐसा होता है तो भारत की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में जा सकती है. हार्दिक को चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टीम का भी कप्तान बनाया है. ऐसे में अब रोहित का पत्ता साफ कटता हुआ नजर आ रहा है.

हार्दिक बनेंगे फुल टाइम कप्तान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पांड्या को ही श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 से पहले आधिकारिक तौर पर भारत का टी20 कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार रोहित वनडे और टेस्ट टीम के लिए भारत के कप्तान बने रहेंगे. ऐसे में शिखर धवन जो न्यूजीलैंड में भारत की कमान संभालेंगे उन्हें हटाकर रोहित को वनेड की कप्तानी सौंपी जाएंगी.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो