{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs WI: कुलदीप यादव की गेंद पर छक्का मारने चला था बल्लेबाज, तिलक वर्मा ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से पकड़ा अद्भुत कैच

 

IND vs WI: 3 अगस्त यानी गुरूवार को भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पहला टी20 मैच खेला गया. इस मैच के दौरान एक डेब्यू टर्न ने ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे देख सभी हैरान रह गए. किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि ऐसा भी कुछ हो सकता है. दरअसल भारत के लिए तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है. इस मैच में उन्होंने बल्ले से तो छक्के-चौकों की बरसात की ही साथ ही उन्होंने एक ऐसा अद्भुत कैप पकड़ा जिसे देख आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे कि ऐसा कैच भी पकड़ा जा सकता है.

तिलक वर्मा ने पकड़ा अद्भुत कैच

इस मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियों में भारत के लिए कुलदीप यादव गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं उनकी गेंद पर जॉनसन चार्ल्स एक तूफानी शॉट लगाते हुए देखे जा सकते हैं. वहीं तिलक वर्मा डीप मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे हैं. ऐसे में गेंद हवा में लटक जाती है और तीन-तीन फील्डर उसके नीचे आते हैं.

ऐसे में लग रहा होता है कि गेंद सेफ एरिए में लेंड करेगी. कमेंटेटर भी यहीं मान रहे होते हैं लेकिन तभी चीते की तरह तिलक वर्मा गेंद की ओर भागते हुए आते हैं और वो हाव में छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच को पकड़ लते हैं. इसके साथ ही जॉनसन चार्ल्स की पारी का अंत 3 रन के स्कोर पर हो जाता है. तिलक के इस कैच को देखकर मैदान में मौजूद सभी दर्शक एक दम हैरान रह जाते हैं. ये पूरी घटना वेस्टइंडीज की पारी के आठवें ओवर की है.

https://twitter.com/FanCode/status/1687120704800718848?s=20

इस मैच में तिलक वर्मा ने कप्तान हार्दिक पांड्या की गेंद पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे निकोलस पूरन का भी कैच पकड़ा था. ये तिलक का डेब्यू मैच था और इस पर ही उन्होंने अपनी बेहतरीन फील्डिंग और शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश कर दिया. उन्होंने अपनी इस पारी में 22 गेंदों का सामना किया और 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 39 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस मैच में वेस्टइंडीज के 150 रनों का पीछा करते हुए भारत को 4 रनों से हार मिली.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव