{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2021: वानखेड़े में चला जडेजा की फील्डिंग का मैजिक, चेन्नई ने दर्ज की जीत..देखें वीडियो

 

IPL 2021: आईपीएल में कभी गेंदबाजी तो कभी बल्लेबाजी से मुकाबले बदलते रहे हैं लेकिन वानखेड़े में चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के फील्डिंग से किए मैजिक ने पूरे मैच को पलट दिया. टूर्नामेंट के आठवें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ जडेजा ने अपने राकेट थ्रो से कप्तान के.एल राहुल को रन आउट करके सबसे अहम विकेट झटक लिया. वही चेन्नई ने पंजाब को 6 विकेट से हराकर सीजन में पहली जीत दर्ज कर ली.

पंजाब की पारी के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर रॉकस्टार जडेजा ने आक्रामक केएल राहुल को 5 के स्कोर पर एक उम्दा रन आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

दरअसल, क्रिस गेल और राहुल के बीच एक रन भागने के लिए हुई गड़बड़ी से जडेजा ने मौके का फायदा उठाते हुए गेंद को गोली की रफ़्तार से कीपर के छोर पर सीधा थ्रो किया और गेंद  सीधे  स्टंप पर जा लगी जिसका खामियाजा पंजाब को उनके कप्तान के विकेट के रूप में गंवाना पड़ा. यहाँ देखें पूरा वीडियो

आईपीएल में जडेजा ने किए हैं सबसे ज्यादा रन आउट

जडेजा एक उम्दा फील्डर हैं और उनके इसी गुण का खामियाजा पंजाब को इस मैच में भुगतन पड़ा है. जड्डू ने आईपीएल में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा रन आउट करने का कारनामा भी किया हुआ है. उन्होंने 22 बार अपनी आक्रामक फील्डिंग से बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. इस सूचि में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (19) के साथ दूसरे तथा सीएसके के ही सुरेश रैना (15) के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

जडेजा  का मैजिक यही नहीं थमा, उन्होंने इसके बाद पारी के पांचवें और दीपक चाहर के अगले ही ओवर में उन्होंने खतरनाक क्रिस गेल का उड़ता हुआ एक शानदार कैच भी लपक लिया. स्टार ऑलराउंडर ने पूरे मैच में 2 कैच और 1 रन आउट करके फील्डिंग में अपना जादू दिखाया. साथ ही गेदबाजी में भी 4 ओवर में 5 से कम की इकॉनमी से सिर्फ 19 रन दिए.

जडेजा के शानदार फील्डिंग, दीपक चाहर की शानदार गेंदबाजी (4 ओवर, 13 रन देकर 4 विकेट), उसके बाद मोईन अली (31 गेंद, 46 रन) और अनुभवी फाफ डू प्लेसी ( 33 गेंद, 36 रन) की उम्दा बल्लेबाजी के कारण सीएसके ने पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया.