{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023 में इन खिलाड़ियों के सामने सब पड़ गए फीके, अब फाइनल के बाद मिलेगा इनको कौन सा बड़ा इनाम, जानें

 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के सीजन 16 में यूं तो कई खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से धमाल मचाया है लेकिन कुछ प्लेयर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने इस सीजन कमाल करके अपना एक अलग ही नाम बनाया है. आज हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने आईपीएल 2023 में गदर मचा दिया है. इसमें हम आपको आज सबसे ज्यादा छक्के-चौके और सबसे ज्यादा रन व विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके साथ ही बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों पर अवॉर्ड की कल यानी 29 मई को फाइनल के बाद बारिश हो सकती है. जिनमें से किसी बेस्ट प्लेयर को अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. तो आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में.

इन खिलाड़ियों से आगे सभी हैं फीके

सबसे ज्यादा छक्के

1 छक्के- 36, फाफ डु प्लेसिस (RCB)
2 छक्के- 33, शुभमन गिल (GT)
3 छक्के- 31, ग्लेन मैक्सवेल (RCB)
4 छक्के- 29, ऋतुराज गायकवाड़ (CSK)
5 छक्के- 23, शिवम दुबे (CSK)

सबसे ज्यादा चौके

1 चौके - 82, यशस्वी जायसवाल (RR)
2 चौके - 78, शुभमन गिल (GT)
3 चौके - 73, डेवोन कॉनवे (CSK)
4 चौके 69, डेविड वार्नर (DC)
5 चौके 65, विराट कोहली (RCB)

सबसे ज्यादा विकेट

1 विकेट - 28, मोहम्मद शमी (GT)
2 विकेट - 27, राशिद खान (GT)
3 विकेट - 24, मोहित शर्मा (GT)
4 विकेट - 22, पीयूष चावला (MI)
5 विकेट - 21, युजवेंद्र चहल (RR)

सबसे ज्यादा रन

1 रन - 851, शुमबन गिल (GT)
2 रन - 730, फाफ डू प्लेसी (RCB)
3 रन - 639, विराट कोहली (RCB)
4 रन - 625, यशस्वी जायसवाल (RR)
5 रन - 625, डेवॉन कॉन्वे (CSK)

आईपीएल 2023 का सफर 31 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए पहले मैच से शुरू हुआ था और अब इन दोनों टीमों के बीच होने वाले फाइनल मैच से ही आईपीएल का अंत होगा. अब कौनसा खिलाड़ी इस ट्रॉफी को जीतेगा ये देखना दिलचस्प होगा. लेकिन दिल जीतने वाले खिलाड़ियों में राजस्थान के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, गुजरात के विस्फोटक ओपनर शुबमन गिल और कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह, मुंबई इंडियंस के आकाश मधवाल शामिल हैं.

https://twitter.com/IPL/status/1662662480320163841?s=20

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो