{"vars":{"id": "109282:4689"}}

MI vs SRH: Cameron Green ने ठोका तूफानी शतक, 8 चौके और 8 छक्के लगाकर मुंबई को टॉप 4 में जगह दिलाई, देखें वीडियो

 

MI vs SRH: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने वानखेड़े में तहलका मचा दिया है. उन्होंने हैदराबाद के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए उन्हें मार मार कर भूत बना दिया है. मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मैच तो जीतना ही होगा इसके साथ ही उन्हें मैच जल्दी से जल्दी खत्म कर अपनी रन रेट भी बेहतर करनी होगी. इसके लिए मुंबई के बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं ग्रीन की बल्लेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो आईपीएल (IPL 2023) का 69वां मैच का है जहां मुंबई मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच वानखेड़े में धमाकेदार मैच खेला जा रहा है. इस मैच में कैमरून ग्रीन ने शानदार शतक लगाया.

कैमरून ग्रीन ने लगाया शतक

कैमरून ग्रीन ने पहले रोहित शर्मा के साथ और फिर सूर्यकुमार यादव के साथ पारी को आगे बढ़ाया. इस मैच में कैमरून ग्रीन ने 215 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 47 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया और टीम के लिए विनिंग रन भी बनाया. ग्रीन के इस शतक के चलते मुंबई ने 8 विकेट से 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीत लिया है.

https://twitter.com/IPL/status/1660281986454528001?s=20

ग्रीन ने 20 गेंदों में ठोका अर्धशतक

इस मैच में 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने धमाकेदार शुरूआत की. मुंबई के लिए तीन नंबर बल्लेबाजी करने के लिए कैमरून ग्रीन आए. उन्होंने आते ही चौके-छक्कों की मैदान पर बरसात कर दी. ग्रीन ने हैदराबाद के तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाजी दोनों को ही पिटा. उन्होंने 20 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्को के साथ 242 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ अपना अर्धशकत पूरा किया.

https://twitter.com/JioCinema/status/1660268892424470531?s=20
https://twitter.com/mipaltan/status/1660270288381026304?s=20

MI vs SRH की प्लेइंग 11

हैदराबाद

मयंक अग्रवाल
विवरांत शर्मा
एडेन मार्कराम (कप्तान)
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
हैरी ब्रूक
नितीश रेड्डी
ग्लेन फिलिप्स
संवीर सिंह
मयंक डागर
भुवनेश्वर कुमार
उमरान मलिक

मुंबई

रोहित शर्मा (कप्तान)
इशान किशन (विकेटकीपर)
कैमरून ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
टिम डेविड
नेहल वढेरा
क्रिस जॉर्डन
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडॉर्फ
कुमार कार्तिकेय
आकाश मधवाल

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो