{"vars":{"id": "109282:4689"}}

MS Dhoni ने एक के बाद एक किए हैरतअंगेज कारनामे, फिर क्यों कहा अपने आप को ओल्ड, देखें वीडियो और जानें

 

MS Dhoni: भारत में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को हर कोई प्यार करता है. वो सभी के पसंदीदा खिलाड़ी हैं. इस समय धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बतौर कप्तान आईपीएल (IPL 2023) के सीजन 16 में नजर आ रहे हैं. उनका क्रेज आज भी वैसा ही जैसा तब हुआ करता था जब टीम इंडिया के कप्तान हुआ करते थे. इस दौरान धोनी की उम्र बढ़ती रही लेकिन उनकी चुस्ती और फुर्ती कभी कम नहीं हुई. इसका नमूना आईपीएल में भी कई बार देखा जा चुका है. धोनी कल से इंटरनेट पर ड्रेंड कर रहे हैं.

धोनी की टीम ने 7 विकेट से हासिल की जीत

आपको बता दें कि शुक्रवार रात को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल (IPL 2023) का 29वा मैच खेला गया. इस मैच में धोनी की टीम ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी का भी कई बार जिक्र आया उनके बेहतरीन खेल की वजह से वो बार-बार लाइम लाइट में आते रहे.

धोनी ने की लाजबाव स्टंपिंग

इस मैच में हैदराबाद की पारी के दौरान जडेजा ने 14वें ओवर की पांचवी गेंद मयंक अग्रवाल को डाली जिसे वो मिस कर गए. इसके बाद गेंद सीधा विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में चली गई और उन्होंने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए मंयक की गिल्लियां हवा में उड़ा दीं. इस दौरान मंयक को धोनी ने हिलने तक का समय नहीं दिया.

https://twitter.com/rahulmsd_91/status/1649429414940143618?s=20

धोनी ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

इसके साथ ही धोनी ने हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम का एक बेहतरीन कैच भी विकेट के पीछे लपका. ऐसा कैच पकड़ा जो काफी ज्यादा मुश्किल था लेकिन धोनी ने इस कैच को आसान बना दिया और मैच को अपनी ओर मोड़ लिया. 13 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्करम आगे बढ़कर शॉट मारने गए और बल्ले का किनारा लेकर गेंद धोनी के दस्तानों में चली गई.

https://twitter.com/IPL/status/1649430262076383233?s=20

धोनी ने इस मैच में अपने शानदार खेल के साथ-साथ अपने अच्छे नेचर की वजह से भी सुर्खियों में आए. उन्होंने मैच के बाद विरोधी टीम के खिलाड़ियों से उनके खेल और सुधार को लेकर बात कीं. इस दौरान धोनी ऑटोग्राफ भी देते हुए नजर आए. धोनी को ये चीजें की खास बनाती हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये धोनी का अंतिम आईपीएल होगा लेकिन अब ये सच है या झूठ ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

https://twitter.com/IPL/status/1649482241968582657?s=20

धोनी हुए बुढ़े

इसके अलावा धोनी ने मार्करम के कैच के बारे में बात करते हुए कहा कि ऐसे कैच मुश्किल होते हैं. आप के हाथ में दस्ताने हैं इसका मतलब ये नहीं ऐसे कैच आसान होते हैं. ये बहुत मुश्किल था लेकिन आप ओल्ड हो जाते हो तो अनुभव से भी मदद हो जाती हैं. ऐसे में हर्षा भोगले ने कहा तुम ओल्ड नहीं हो तो धोनी ने कहा मैं हूं इसमें शर्माने वाली कोई बात नहीं है.

https://twitter.com/IPL/status/1649475056664473600?s=20