{"vars":{"id": "109282:4689"}}

MS Dhoni to Virat Kohli: ऊंची मंजिलों में है इन क्रिकेटरों का आशियाना, करोड़ों की प्रॉपर्टी के हैं मालिक

 

जब भी बात क्रिकेट की होती हैं तो ग्लैमरस और इससे होने वाली कमाई की चर्चा होना लाजमी ही हैं.

इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों की शानोशौक़त किसी बॉलीवुड सितारे से कम नहीं हैं.

इसमें कोई दो राय नहीं हैं इस शोहरत के पीछे खिलाड़ियों की अथक मेहनत का भी बहुत बड़ा योगदान हैं.

क्रिकेट के मैदान पर पसीना बहाने वाले ये खिलाड़ी असल ज़िन्दगी में बड़े ही महंगे और आलीशान घर के मालिक है.

महेंद्र सिंह धोनी

Credit - Twitter

इस कड़ी में सबसे पहले बात करते है भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की.

धौनी के पास 522 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टीज हैं और दिल्ली, मुम्बई में उनके काफी फ्लैट्स भी है.

और मौजूदा समय में माही राँची स्थित अपने विशाल फॉर्महाउस में परिवार संग रहते है.जिनकी कीमत लगभग 6 करोड़ है.

सुरेश रैना

Credit - Twitter

धोनी के चहेते दोस्त सुरेश रैना की शानोशौकत भी कुछ कम नही है.

रैना का आलीशान बंगला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पॉश इलाके राज नगर में स्थित है.

रैना का गाजियाबाद के अलावा दिल्ली और लखनऊ में भी घर है.

और इनके इस घर की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये है, जो देखने में काफी लग्जरी है.

रोहित शर्मा

Credit - Twitter

एक समय था जब रोहित का पूरा परिवार एक कमरे के घर में रहता था, लेकिन बात अगर मौजूदा समय की करें तो अब रोहित के पास एक आलीशान घर है.

मुंबई के वर्ली में आहूजा टावर्स में रोहित शर्मा का चार बीएचके अपार्टमेंट हैं, जो काफी लग्जरी है.

और मौजूदा समय की नेट वर्थ 20 मिलियन यूएस डॉलर है.

विराट कोहली

image credit: virat kohli/instagram

विराट कोहली के पास एक घर मुंबई में हैं तो दूसरा घर दिल्ली में है.

विराट की पर्सनल प्रॉपर्टी करीब 40 करोड़ रुपए है.

कोहली के मुंबई स्थित घर की कीमत लगभग 24 करोड़ रुपये है जिसमें वे अपनी पत्नी अनुष्का व बेटी वमिका के साथ रहते है.

हार्दिक पांड्या

Credit - Twitter

हार्दिक के पास मुंबई में अपना घर है, जो अंधेरी के पॉश एरिया वर्सोवा में है. इस एरिया में काफी महंगी बिल्डिंग बनी हुई है.

हार्दिक इस घर में अपनी पत्नी नताशा बेटे अगस्त्य व भी क्रुणाल के साथ रहते है.

रविन्द्र जडेजा

Credit - Twitter

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का संघर्ष किसी से छुपा नही है.

बचपन में माँ को खो देना और आर्थिक स्थिति जैसे कई दुख उन्होंने झेले है.

लेकिन आज उनका गुजरात के जामनगर में महंगी कारों के साथ शानदार बंगला है और तो जडेजा के फॉर्महाउस में कई घोड़े भी है.

ये भी पढ़ें : WTC Final, खिलाड़ियों के साथ-साथ डॉगी ‘विंस्टन’ की भी कड़ी प्रैक्टिस करा रहे है हेड कोच रवि शास्त्री