{"vars":{"id": "109282:4689"}}

MS Dhoni ने योगी बाबू की जमकर ली चुटकी, सीएसके में शामिल करने की कही बात, देखें वीडियो

 

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिहं धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी साउथ के कॉमेडियन योगी बाबू (Yogi Babu) का साथ मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ एलजीएम फिल्म के ट्रेलर लांच पर पहुंचे थे और ये वीडियो वहीं का है. इस वीडियो में धोनी वहां बैठे योगी बाबू से कुछ ऐसा कहते हुए नजर आए कि जिसे सुन सभी लोग की हंसी छूट गई. बता दें कि इस वीडियो को चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.

इस वीडियो में एंकर धोनी से योगी बाबू को सीएसके की टीम में लेने को लेकर एक सवाल पूछतीं हैं. जिसका जवाब धोनी देते हुए कहते हैं कि, आप चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वॉड में आना चाहते हैं. मैं मैनेजमेंट से आपको टीम में लेने के लिए बात करूंगा लेकिन वहीं फास्ट बॉलर होते हैं. वो सीधे बल्लेबाज को गेंद से हिट करना चाहते हैं. धोनी की इन सभी बातों को सुनकर योगी बाबू के साथ-साथ सभी लोग हंसते हुए नजर आए.

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1682983011598622722?s=20

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ समय पहले अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला था. उसके तहत ही एलजीएम फिल्म बन रही है. इस फिल्म का ट्रेलर लांच उन्होंने ने खुद किया. इस इवेंट के दौरान धोनी स्टेज पर अपनी मजाकिया बतों से खूब हंसाते हुए नजर आए. धोनी अब भारत के लिए क्रिकेट भले ही ना खेलते हों लेकिन उनकी बातों का असर आज भी फैंस पर होता है. फैंस उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज जानना चाहते हैं. ऐसे में धोनी की फिल्म का भी फैंस इंतजार रहने वाला है.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव