{"vars":{"id": "109282:4689"}}

MS Dhoni's Cool Time:Ranchi gang संग himachal की वादियों की कर रहे है सैर

 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों के साथ इन दिनों हिमाचल की खूबसूरत वादियों को देखने शिमला पहुंचे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व भारतीय कप्तान कुल 12 लोगों के साथ शिमला के मेहली एरिया में ठहरे हैं.

पत्नी साक्षी ने शेयर किया था वीडियो

माही एंड कम्पनी के शिमला पँहुचते ही उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 2-3 वीडियो भी सांझा किये थे.

और एक वीडियो में तो उनकी बेटी जीवा भी मस्ती करती हुई नज़र आ रही थी.

एयरपोर्ट पर फैंस को किया खुश

https://twitter.com/mahiansforever7/status/1405872826058375172?s=20

महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार शाम शिमला पहुंचे थे. इसके लिए रवानगी से पूर्व रांची के एयरपोर्ट पर पुलिस और सिक्योरिटी स्टाफ के साथ खिंचाई उनकी दो तस्वीरें भी वायरल हुई थी.

फिर लौटे वादियों में

https://twitter.com/DhoniArmyKA/status/1406478481781755909?s=20

ये पिछले 3 साल में दूसरी बार है जब धोनी शिमला पहुंचे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने आखिरी बार शिमला की सैर साल 2018 में की थी.

तब वो वहां एक एड फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे थे. उस दौरान धोनी ने शिमला में बाइक राइडिंग भी की थी.

कूल लुक बना चर्चा का विषय

https://twitter.com/TrendsDhoni/status/1406469102982496256?s=20

सोशल मीडिया पर धोनी की जो फोटो वायरल हो रही हैं उसमें वह नए लुक में दिखाई दे रहे हैं,माही की मूंछे बढ़ी हुई हैं और वह इस लुक में काफी कूल नजर आ रहे हैं.

धोनी के नएल लुक को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कॉमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

फिटनेस में है सबके कैप्टन

एमएस धोनी का हाल में घोड़े के साथ वीडियो वायरल हुआ था। एक वीडियो में वह रांची स्थित अपने फॉर्महाउस में घोड़े का मसाज करते हुए दिखाई दिए थे जबकि दूसरे वीडियो में वह घोड़े के साथ रेस लगा रहे थे.

https://twitter.com/editorji/status/1404020763397562370?s=20

लोगों को कहना था कि वह अपनी फिटनेस को परख रहे हैं.

आईपीएल में दिखाएगें जलवा

कोरोना के चलते टले IPL 2021 के शुरुआती मुकाबलों में धोनी की टीम CSK का प्रदर्शन लाजवाब रहा था. और अब उम्मीद है कि UAE में भी जब टूर्नामेंट का दूसरा हाफ शुरू होगा तो टीम वहीं से अपने खेल को उठाएगी जहां पर इसे छोड़ा था.

ये भी पढ़ें : MS Dhoni To Virat Kohli, ऊंची मंजिलों में है इन क्रिकेटरों का आशियाना, करोड़ों की प्रॉपर्टी के हैं मालिक