{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Pakistan: सेमीफाइनल से लगभग बाहर हो चुकी पाकिस्तान के पास अब भी है चांस, जानें क्या बन सकते हैं समीकरण

 

Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022  (T20 World Cup 2022)  के सेमीफाइन की रेल से लगभग बाहर ही हो चली है. पाकिस्तान को अपने शुरूआती दो मैच में जबरदस्त हार का समाना करना पड़ा है. पाकिस्तान को पहले मैच में 23 अक्टूबर को भारत ने 4 विकेट से मात दी है. इसके बाद 28 अक्टूबर को जिम्बाब्वे की टीम ने आखिरी तीन गेंदों में 3 रन बचाकर पाकिस्तान को 1 रन से धूल चटा दी.

इसके साथ पाकिस्तान की टीम लगातार 2 मैच हार गई है. अब ऐसे में पाकिस्तान की टीम लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. पाकिस्तान के पास अभी भी एक रास्ता बचा है जिसके तहत वो सेमीफाइन में जगह बना सकती है. तो आज हम आपको वही समीकरण समझने वाले हैं कि पाकिस्तान अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.

credit- twitter

पाक को है किस्मत और दुआ का सहारा

पाकिस्तान को भले ही 2 हार हाथ लगी हैं. लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते अभी भी टीम के लिए बंद नहीं हुए हैं. पाकिस्तान को सेमीफाइन में पहुंचने के लिए अब दमदार वापसी और जोरदार किस्मत का साथ चाहिए होगा. जो शायद ही मुमकिन हो पाए.पाकिस्तान को अभी बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ अपने तीन मैच खेलने हैं. जिसमें पाकिस्तान को बड़े मार्जन से जीत हासिल करनी होगी.

इसके साथ ही पाकिस्तान को दुआ करनी होगी कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे दोनों को हरा दे. और इसके अलावा जिम्बाब्वे भारत से हारने के साथ-साथ बांग्लादेश और नीदरलैंड में से किसी एक से जरूर हार दे. ऐसे होने पर ही पाकिस्तान की सेमीफाइनल में एंट्री संभव है. पाक को सेमीफाइल में जाना है तो उसे यह तीनों मैच जीतने होंगे.

पाकिस्तान को 3 जीत के साथ ये दुआ भी करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे 6 अंक से ज्यादा ना ले पाए. दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीमें अभी 3-3 अंक पर हैं. ऐसे में दोनों टीमों के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका है. जबकि पाकिस्तान के पास अंक के नाम पर सिर्फ शून्य है और वो लगभग बाहर होने की कगार पर है.

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video