{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Rishabh Pant के फैंस लिए आई बड़ी खुशखबरी, जानें कब करेंगे टीम में वापसी

ऋषभ पंत आपको एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में भी नजर नहीं आने वाले हैं.
 

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर स्वतंत्रता दिवस के दिन एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इसके बाद से ही उनके फैंस के चेहरे पर खुशी की लहर झलक आई है. दरअसल पंत पिछले 31 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गए थे जिसके बाद से वो टीम से बाहर है. इस दौरान उनके घुटने का ऑपरेशन भी हुआ. इसके बाद से ही पंत के टीम से बाहर चल रहे हैं उन्होंने आईपीएल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन ट्रॉफी जैसे कई टूर्नामेंट मिस कर दिए हैं. 

ऋषभ पंत आपको एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में भी नजर नहीं आने वाले हैं. लेकिन वो किस सीरीज में भारत की टीम का हिस्सा होंगे इसके बारे में हम आपको आज बताने वाले हैं. पंत क्रिकेट पिच पर वापसी करने के लिए तेजी से फिटनेस हासिल कर रहे हैं. उन्होंने अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. जिसके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

2024 में होगी पंत की वापसी 

अब पंत को लेकर खबर आ रही है कि वो टीम इंडिया अगले साल यानी की 2024 में वापसी कर सकते हैं. पंत आपको इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. पंत की वापसी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के जरिए हो सकती है. अब उनकी वापसी पूरी तरह फिटनेस पर निर्भर करती है. इसके बाद वो साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए जलवा दिखा सकते हैं. 

ऋषभ पंत बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकैडमी यानी एनसीए में अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए  रिहैब प्रकिया से गुजर रहे हैं. यहां पंत को कई बार एक्सरसाइज करते हुए देखा गया है. इसके साथ ही अब उन्होंने बैटिंग करना भी शुरू कर दिया है. पंत नेट्स पर 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आती हुई गेंदों के खेल रहे हैं. उन्होंने विकेटकीपिंग करना अभी शुरू नहीं किया है. 

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो