{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Suryakumar Yadav ने किया बड़ा खुलासा, जानें गौतम गंभीर को लेकर बताई कौन सी बड़ी बात

 

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने नाम के बारे में एक अहम बात बताते हुए बता दिया है कि उन्हें स्काई (SKY) नाम किसने दिया और कैसे दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में सूर्या अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि सूर्या इस समय इंग्लैंड में डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलने के लिए गए हैं. वो टीम के स्टैंडबाई खिलाड़ियों में शामिल हैं.

कैसे पड़ा स्काई नाम

इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव बता रहे हैं कि उनका SKY नाम कैसे पड़ा. उनसे वीडियो में एंकर रैपिड फाइयर खेल रही है. इस दौरान सूर्या से जब पूछा जाता है कि आखिर आपका नाम SKY कैसे पड़ा. इस पर सूर्या ने जवाब देते हुए कहा कि मेरी पिछली फैंचइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2014-15 में मुझे ये नाम दिया. सूर्याकुमायर यादव बड़ा होता था इसलिए गौती भाई (गौतम गंभीर) ने मुझे ये नाम दिया. सूर्या को SKY बोलकर गौतम उनका नाम आसान करना चाहते थे.

इसके बाद वीडियो में सूर्या लंदन के अपने फेवरेट मैदान, फूड, सिटी और अन्य सवालों के जवाब देते हुए नजर आते हैं. सूर्या यहां अपने ब्रेकफास्ट के बारे में बताते हुए कहते हैं कि, मुझे बेक्ड बींस के साथ एग्स की कोई भी डिश, ब्राउन ब्रैड की स्लाइस और कुकीज मिले तो वो मुझे पसंद है. इसके अलावा वीडियो में सूर्या ने खूब सारी बातें की हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1664625412864081921?s=20

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
ईशान किशन
केएस भरत (विकेटकीपर)
रविचंद्रन अश्विन
रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
मो. शमी
मो. सिराज
उमेश यादव
जयदेव उनादकट

स्टैंडबाय खिलाड़ी – यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी