{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Vanitha VR ने BCCI के पूर्व सेलेक्टर्स पर साधा निशाना, बोलीं-'पद छोड़ने के बाद ही क्यों करते हैं बात'

 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व सेलेक्टर्स पर भारतीय महिला क्रिकेटर वनीता वीआर (Vanitha VR) ने निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीसीसीआई के सेलेक्टर्स खिलाड़ियों से पद छोड़ने के बाद ही बात करते हैं वह इससे पहले बात क्यों नहीं करते हैं. इसके अलावा खिलाड़ियों को वजह भी नहीं बताते हैं. आपको बता दें कि हाल ही में सेलेक्टर्स ने बिना वजह बताए ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है.

दरअसल, वनीता वीआर (Vanitha VR) ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कल एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि कुछ खिलाड़ियों को शामिल करने और बाहर करने की जिम्मेदारी किसी को लेनी चाहिए. यह खिलाड़ियों के लिए एक पूर्ण दुविधा और विनाशकारी बन गया है. पूर्व चयनकर्ता पद छोड़ने के बाद ही बात करते हैं जब वे अंदर होते हैं तो बात क्यों नहीं करते या स्पष्टीकरण क्यों नहीं देते'.

https://twitter.com/ImVanithaVR/status/1439073156967272454

शेयर किया स्क्रीनशॉट

आपको बता दें कि वनीता ने जो पोस्ट शेयर की है उसमें उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि, ‘कब जाकर पूर्व सेलेक्टर्स गलत चयन के फैसलों के लिए भी जिम्मेदारी लेंगे. हमेशा उन्हीं खिलाड़ियों के चयन के फैसले का श्रेय क्यों लेना जो अच्छा प्रदर्शन करते हैं. कोई भी पूर्व सेलेक्टर्स से इस बारे में बात नहीं करना चाहता है’.

दरअसल, वनीता ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उन्होंने छह वनडे मैचों में 17 के औसत से 87 रन बना चुकी हैं. वह साल 2016 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा रही थीं. वह 17 साल तक घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेली है. इसके बाद वह बंगाल की तरफ से खेलने लगी थी.

ये भी पढ़ें: मानसिक रूप से परेशान एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जल्द संन्यास का एलान करेंगी