{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Samsung Galaxy Z Flip 3 पर मिल रहा 38 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, जानें क्या है ऑफर?

 

Samsung Galaxy Z Flip 3: सैमसंग का फोन हर किसी की पसंद है. अगर आप एक शानदार फ्लिप फोन लेने की सोच रहे हैं तो अब देर मत कीजिये. ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बहुत बढ़िया ऑफर चल रहा है. इसमें आपको अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है.

इस एक लाख रुपये के फोन पर आपको कई हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है. बिजनेसमैन के स्टेटस वाले लोग इस महंगे फोन का इस्तेमाल करते हैं. बिल गेट्स भी इस फोन को पहले इस्तेमाल करते थे. ये मोबाइल फोन डुएल कैमरा सेटअप के साथ आता है.

Samsung Galaxy Z Flip 3 फोन में कितनी है छूट

Samsung Galaxy Z Flip3 5G (8GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट) की एमआरपी 95,999 रुपये है, जो कि 47 प्रतिशत छूट के बाद 49,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. भारतीय बाजार में सैमसंग ने इस फोन को अगस्त, 2021 में लॉन्च किया था. तब 8GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये थी.

Samsung Flip

इसमें आपको 5% का कैशबैक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर दिया जा रहा है. मोबाइल फोन पर आपको 20,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलता है. ये आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है.

इसके अलावा इस फोन को 3,096 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज में देने पर 20,000 रुपये तक बचत हो सकती है. बैंक ऑफर के बाद प्रभावी कीमत 46,999 रुपये हो जाएगी. लॉन्च प्राइस से यह फोन 38 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है.

इस फ्लिप फोन के फीचर क्या हैं

ये मोबाइल फोन डुएल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 12MP का मेन और 12MP का दूसरा कैमरा है. जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 888 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है.Samsung Galaxy Z Flip 3 5G में 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2640 x 1080 पिक्सल है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 5जी स्मार्टफोन में 3300mAh की बैटरी दी गई है.

इसे भी पढ़ें: HP Envy x360: 10 घंटे का बैटरी बैकअप देगा ये नया लैपटॉप, जानें कीमत