{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Solar Powered Light: घर में लगाएं ये वॉटरप्रूफ लाइट, बिना बिजली बिल के पूरा घर रहेगा रोशन

 

आज के समय में बिजली का बिल भी महंगाई के साथ बढ़ रहा है. इसलिए लोग सोलर लाइट्स की तरफ भाग रहे हैं. मगर डेकोरेशन में जिन लाइट्स का इस्तेमाल होता है उनमें सोलर का विकल्प नहीं रहता था. मगर अब चिंता की जरूरत नहीं है क्योकि मार्केट में Solar Powered Light आ गया है जिसे आप हर जगह लगा सकते हैं. इसमें आपको बिजली के बिल की कोई टेंशन नहीं होती है. चलिए आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं.

कैसा है Solar Powered Light?

Hardoll Solar LED Decorative Waterproof Wall Lamp for Outdoor Garden नाम से मार्केट में आई ये वही लाइट है. इसे आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं जो आपको 690 रुपये में मिल जाएगी. ये लाइट्स आकार में बड़ी होती है और इसका उपयोग आप कहीं भी लगाकर कर सकते हैं. खासकर इसे गार्डन एरिया में लगाया जाता है जिससे लुक अच्छा आता है. इस तरह की लाइट्स दूसरी लाइट्स से थोड़ी अलग होती है और इन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है. इसे सोलर लैंप की तरह यूज कर सकते हैं जिसमें बैटरी लगाी जाती है.

इसमें लाइट सेंसर लगाया जाता है जो सूर्य की किरणों से चार्ज होता है. अंधेरे में अगर आप इसे ऑन करते हैं तो खूब रोशनी भी आएगी और इसका लुक आपको पसंद भी आएगा. इन्हें बार-बार जलाना बुझाना नहीं पड़ता है. ये लाइट्स पूरी तरह से वॉटरप्रूफ होती है जिससे आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी. घर के बाहर या गार्डन एरिया में बारिश का असर भी इसपर नहीं होगा. इस लाइट को आप ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Boult Earbuds: डीजे को फेल कर देंगे ये लाजवाब फीचर्स वाले ईयरबड्स, जानें कीमत