{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Vivo लेकर आ रहा है रंग बदलने वाला स्मार्टफोन, इन जबरदस्त फीचर्स से होगा लैस

 

Vivo जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लाने वाली है और इस फोन की सबसे खास बात ये है कि ये स्मार्टफोन ऑटोमैटिक रंग बदलेगा. कंपनी इस फोन को Vivo V23 Pro के नाम से लॉन्च करेगी. और उम्मीद है कि इस फोन को अगले साल जनवरी महीने के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन ने हाल ही में गीकबेंच टेस्ट पास किया है और पता चला है कि ये फोन 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च होगा.

हाल ही में सामने आई 91Mobile की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V23 Pro में रंग बदलने वाला बैक कवर मिलेगा और ये सब इलेक्ट्रॉनिक तरीके से नहीं बल्कि इस फोन में हाइली रिएक्टिव मैटेरियल होगा जो सूरज के UV रेडिएंशस के आधार पर अपना कलर चेंज करेगा. कंपनी ने इसे चेंजेबल फ्लूराइट ग्लास मैटेरियल कहा है.

फीचर्स की बात करें तो कुछ समय पहले ही Vivo V23 Pro के कुछ स्पेशिफिकेशन सामने आए हैं. जिससे पता चला है कि इस फोन में मीडीयाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर मिलेगा. गीकबेंच पर इस फोन को सिंगल-कोर में 679 और मल्टीकोर में 2707 प्वाइंट्स मिले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. उम्मीद है कि इस फोन में 8GB रैम मिलेगी और ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 OS पर चलेगा.

बता दें कि Vivo ने इस साल की शुरुआत में V23e स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. जिसमें 6.44-इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलूशन ( 2400×1080 ) पिक्सल है. ये स्मार्टफोन मीडीयाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस है इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 44MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

यह भी पढें: Flipkart Big Saving Days Sale: इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जल्दी कीजिए