{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Cricketers & Their Superstitions: वो खिलाड़ी जो मैदान में करते थे ये 'टोटके'!

 

Cricketers & Their Superstitions: अंधविश्वास, इंसान किसी भी बेतुकी चीज़ पर बिना सोचे समझे भरोसा करले. उसे अंधविश्वास कहते हैं. जब किसी भी इंसान का बुरा वक्त चल रहा हो, उस दौरान उसके अंधविश्वासी बनने के हालात बन जाते है. लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग हैं जिनके पास सब कुछ है लेकिन फिर भी उनकी हरकतों के परिणान अंधविश्वास पर जा रुकते हैं. दरअसल आज हम आपको बताएंगे क्रिकेट के उन बड़े खिलाड़ियों के बारे में जो अंधविश्वासी है, जो मैदान में उतरते है और सकारात्मक नतीज़ों के लिए कुछ अंधविश्वास भरी हरकतों को दौहराते है.