{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Viral Video: चीता ने नदी में उतरकर चालाकी से ऐसे किया मगरमच्छ का शिकार, वीडियो देख थररा जाएंगे आप

 

Viral Video: जंगल में चीता (Cheetah Viral Video) को शिकार करने में सबसे चालाक माना जाता है क्योंकि जब ये किसी दूसरे जानवर पर अटैक करता है वो उसकी भनक तक किसी को नहीं लगते देता है. साथ ही इसके शिकार करने की खासियत ये है कि चीता पूरे धैर्य के साथ काम करता है इसलिए वह सफल हो जाता है.

वहीं आज सोशल मीडिया पर चीता द्वारा मगरमच्छ (Crocodile Video) का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद किसी के भी बोटी कांप जाएगी क्योंकि चीता पानी में जाकर मगरमच्छ का शिकार कर लेता है, जो कि बहुत ही बड़ी बात है.

देखिए Viral Video

allowfullscreen

आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज HairStyle Trick पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं. 

ये भी पढ़ें: तेंदुआ ने बड़ी चालाकी से किया मगरमच्छ का शिकार, पहले नहीं देखा होगा ऐसा डरावना वीडियो

Stunt Viral Video: बुजुर्ग का स्टंट देख कर हैरान रह गए नौजवान

https://youtu.be/2xsi_wFITr4