{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Viral Video: कैमरा पकड़ फोटोग्राफर ने किया बारातियों संग मजेदार डांस, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

 शादी हर किसी के जीवन का एक अहम हिस्सा होता है, लेकिन एक फोटोग्राफर अपने डांस से किसी की शादी को यादगार बना दे ऐसा तो आपने ना कभी देखा होगा ना ही सुना होगा। 
 

Photographer danced with baratis: आपने हर जगह शादिया तो देखी होंगी, शादी हर किसी के जीवन का एक अहम हिस्सा होता है, लेकिन एक फोटोग्राफर अपने डांस से किसी की शादी को यादगार बना दे ऐसा तो आपने ना कभी देखा होगा ना ही सुना होगा। आपको बता दें कि एक फोटोग्राफर फोटोग्राफी करते हुए बारातियों के साथ ऐसा धमाकेदार डांस करता है, कि वह उसे शादी को बिल्कुल यादगार बना देता है कि जब भी उसे शादी का नाम लिया जाएगा तो उसे डांस को जरूर याद किया जाएगा। 

बता दे कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस वेडिंग वीडियो में वेडिंग फोटोग्राफर को फुल एनर्जी के साथ डांस करते हुए देखा जा रहा है जिसके बाद फोटोग्राफर ने नेटीजन के दिलों को छू लिया। इस वीडियो को अगर आप भी देखेंगे, तो आपके चेहरे पर भी वो वीडियो को देखते ही मुस्कान आ जाएगी, फोटोग्राफर का यह वीडियो वाक्यों में काफी ज्यादा शानदार है। 

जब यह फोटोग्राफर डांस करता है तो अपने पावरफुल डांस के दौरान डिवाइस को ना गिरने से लेकर सभा में पूरी तरह से वाइब्रेट करने तक एक फोटोग्राफर 90 जन के दिलों को छू लिया है, वीडियो देखकर यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी, और यह कहने से खुद को नहीं रोक पाएंगे कि फोटोग्राफर का डांस वाकई में काफी ज्यादा अच्छा है। 

'आपका वेडिंग कैमरामैन ऐसा नहीं कर रहा... तो रिफंड मांगें'

पंजाबी टच/@पंजाबीटच नाम के हैंडलर ने वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'X' पर शेयर किया है. ट्वीट किए जाने के बाद से, फ़ुटेज को प्रतिक्रिया में हज़ारों लाइक और ढेर सारी प्रशंसाएँ मिली हैं। वीडियो को इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था, 'अगर आपकी शादी का कैमरामैन ऐसा नहीं कर रहा है... तो रिफंड मांगें।' इसके बाद इस मजेदार वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.