2021 Bajaj Pulsar 250 हुई लॉन्च, जानिए इस बाइक के धांसू फीचर

 
2021 Bajaj Pulsar 250 हुई लॉन्च, जानिए इस बाइक के धांसू फीचर

Bajaj ने अपनी पल्सर सीरीज का विस्तार करते हुए भारत में अपनी नई बाइक Pulsar 250 नेकेड स्ट्रीट को लॉन्च कर दिया है कहा जा रहा है कि ये Bajaj की सबसे पावरफुल बाइक है ये कई सारे मॉडर्न एलिमेंट्स के साथ आती है नई Bajaj Pulsar दो वेरिएंट में आती है जिसमें एक Pulsar N250 और दूसरा Pulsar F250 है यह पल्सर रेंज में एक फ्लैगशिप मॉडल है जिसे कंपनी ने पेश किया है. कीमत की बात करें तो Pulsar 250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है और Pulsar F250 की कीमत 1.40 लाख रुपये है.

लुक और डिजाइन की बात करें तो नई Pulsar 250 का डिजाइन लगभग पुराने पल्सर मॉडल जैसा ही है इसमें कुछ हल्के बदलाव किए हैं. नई Pulsar 250 में प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED हैडलैंप, DRLs, टेललाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, मोनोशॉक और मस्कुलर फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स दिए गए हैं इस नई Pulsar 250 में रियर सस्पेंशन भी मिलता है जो इसे बेहद खास बनाता है.

WhatsApp Group Join Now

इंजन के मामले में नई Bajaj Pulsar 250 में लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 24.5 PS का पावर और 21.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. टायर्स की बात करें तो Pulsar 250 बाइक के फ्रंट में 100mm और रियर में 130mm क्रॉस-सेक्शन टायर्स मिलते हैं इस बाइक में सिंगल चैनल ABS मिलते हैं जिसमें 300mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 230mm रियर डिस्क ब्रेक मिलता है. Bajaj Pulsar 250 पावरफुल इंजन के साथ आती है.

Bajaj Pulsar 250 को ग्राहकों के विशेष समूह को आकर्षित करने के लिए लॉन्च किया है. नई पल्सर 250 मौजूदा डोमिनार 250 बाइक से नीचे की पोजिशन पर है. भारत में इस बाइक का मुकाबला Suzuki Gixxer, KTM 200 Duke और Yamaha FZ-25 जैसी बाइक से है.

यह भी पढें: Maruti Suzuki कर रही है बड़ी तैयारी! जल्द लॉन्च होगी कंपनी की ये धाकड़ SUV

Tags

Share this story