Toyota जल्द ही भारत में अपनी नई 2022 Glanza लॉन्च करने वाली है इस कार को हाल ही में स्पॉट किया गया था. नई Glanza फेसलिफ्ट में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. डिजाइन की बात करें तो नई Glanza फेसलिफ्ट दिखने में बिल्कुल न्यू-जनरेशन बलेनो जैसी ही है नई 2022 Glanza फेसलिफ्ट में डायमंड कट यूनिट के साथ 16-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं.
हाल ही में 2022 Glanza को व्हाइट पेंट शेड में स्पॉट किया गया था. इस बार कुछ स्पेशल कलर ऑप्शन भी देखने को मिल सकते हैं. उम्मीद है कि, नई Glanza फेसलिफ्ट कुल चार वेरिएंट में आ सकती है नई Glanza की टक्कर Maruti Baleno, Hyundai i20, Volkswagen Polo और Honda Jazz जैसी गाड़ियों से होगी.
2022 Glanza इंजन
Glanza के इंजन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. नई फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 90 PS का पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. ये इंजन 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आ सकता है. माइलेज की बात करें तो ये कार 22.94 Kmpl का माइलेज देगी.
2022 Glanza फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो 2022 Glanza फेसलिफ्ट में 360 डिग्री का पार्किंग कैमरा मिल सकता है साथ ही इसमें हाइलाइट हेडअप डिस्प्ले मिल सकता है. इसमें कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, यूवी कट ग्लास, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल और इंजन स्टार्ट/स्टॉप पुश बटन जैसे फीचर्स मिलेंगे. कीमत की बात करें तो नई Glanza फेसलिफ्ट की कीमत लगभग 7.50 लाख रुपये हो सकती है.
यह भी पढें: धांसू ट्रिक: अब कभी चोरी नहीं होगी आपकी कार, 1 हजार से भी कम आएगा खर्चा, बस करना होगा ये काम