2022 KTM RC 200 और RC 150 हुई लॉन्च, दमदार फीचर से लैस है ये बाइक्स, जानिए कीमत

 
2022 KTM RC 200 और RC 150 हुई लॉन्च, दमदार फीचर से लैस है ये बाइक्स, जानिए कीमत

दिग्गज दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी KTM ने भारत में अपनी दो नई बाइक्स 2022 KTM RC 200 और RC 150 को लॉन्च कर दिया है ये दोनों ही जबरदस्त फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ आती है. 2022 RC 200 की एक्स-शोरूम कीमत 2.9 लाख रुपये है और RC 150 की एक्स-शोरूम कीमत 1.82 लाख रूपये रखी गई है. आइए जानते हैं कि इन धांसू बाइक्स के फीचर्स और कीमत. बता दें कि इस बार कंपनी ने डिजाइन में भी काफी बदलाव किया है.

KTM RC 200:

2022 KTM RC 200 डिजाइन के मामले में पिछले मॉडल में काफी अलग और शानदार है. देखने में यह बाइक पहले से ज्यादा बङी और मस्कुलर लगती है. इंजन की बात करें तो 2022 RC 200 में पिछले मॉडल वाला ही 199.5cc का इंजन दिया गया है जो लिक्विड कूल्ड है और इस बार कंपनी ने इस बाइक में बङे एयरबॉक्स दिए हैं जो बढिया एयरफ्लो के साथ इंजन को ज्यादा टॉर्की और रिस्पॉन्सिव बनाता है. बता दें कि नई KTM RC 200 में एक बङा 13.7-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है पिछले मॉडल में 9.5-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता था.

WhatsApp Group Join Now

KTM RC 200 में नया LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है यह इंस्ट्रूमेंट कंसोल काफी हद तक Duke 250 से मिलता जुलता है साथ ही इस बाइक में नया एलईडी हैडलैंप्स सेटअप दिया गया है. इस बार कंपनी ने टर्न इंडिकेटर को फेयरिंग पर लगाया है. KTM RC 200 में ABS के साथ 230mm के रियर डिस्क ब्रेक और 320mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं साथ ही इस नई बाइक में WP Apex मोनोशॉक दिए गए हैं.

KTM RC 150:

KTM RC 150 की बात करें तो यह बाइक पिछले मॉडल की तुलना में 2,000 रूपये महंगी है लेकिन इस नए मॉडल में कुछ बदलाव भी किए गए हैं यह नया मॉडल बिल्कुल नए डिजाइन के साथ आता है. KTM RC 150 का डिजाइन KTM RC8 जैसा देखने को मिलता है. इंजन की बात करें तो इस बाइक में 124.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है और इसमें 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है KTM RC 150 में रीडिजाइन फेयरिंग, बबल टाइप वाइजर और सिंगल हैलोजन के साथ फेयरिंग पर टर्न इंडीकेटर्स देखने को मिलते हैं.

यह भी पढें: Bajaj Chetak Electric Scooter: दो दिनों में सोल्ड आउट हुआ, जानें क्या है खासियत

Tags

Share this story