लॉन्च होने से पहले ही छा गई 2022 Maruti Suzuki Baleno, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

 
लॉन्च होने से पहले ही छा गई 2022 Maruti Suzuki Baleno, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki जल्द ही अपनी नई हैचबैक कार 2022 Baleno को लॉन्च करने वाली है. भारत में इस हैचबैक कार को खूब पसंद किया जाता है क्योंकि ये कार, शानदार लुक, माइलेज और कम कीमत के लिए जानी जाती है. कंपनी ने हाल ही में 2022 Baleno के लिए ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है और ग्राहक इस कार को 11,000 रूपये का टोकन अमाउंट देकर Nexa डीलरशिप से बुक कर सकते हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, नई 2022 Baleno कुल 4 ट्रिम सिग्मा, डेल्टा, जीटा और अल्फा में आएगी, साथ ही ये हैचबैक 7 वेरिएंट में आएगी. जिनमें 4 मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेंगे. उम्मीद है कि, कंपनी नई Baleno को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के लॉन्च कर सकती है साथ ही कंपनी नई Baleno में हेड-अप डिस्प्ले HUD का इस्तेमाल भी कर सकती है. माना जा रहा है कि, नई Baleno कुल 6 कलर ऑप्शन के साथ आएगी.

WhatsApp Group Join Now

2022 Baleno फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो नई Baleno में इंटीग्रेटेड एलईडी DRLs के साथ फुल एलईडी हेडलैंप देखने को मिलेंगे. नई Baleno में रिवाइज्ड LED फॉग लाइट, एयर डैम, अपडेटेड ग्रिल और रीमास्टड फ्रंट बंपर भी मिलेगा. 2022 Baleno में अलॉय व्हील, एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, रैपराउंड टू-पीस LED टेल लाइट्स और शार्क-फिन एंटीना जैसे फीचर्स मिलेंगे.

2022 Baleno कीमत

कीमत की बात करें तो फिलहाल कंपनी ने 2022 Baleno के कीमत की जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत काफी कम रहेगी. नई Baleno इसी महीने फरवरी के अंत में लॉन्च होगी. भारत में इसका मुकाबला TATA Altroz, Hyundai i20 और Toyota Glenza जैसी गाड़ियों से होगा.

यह भी पढें: Best Automatic Car Under 5 Lakh: महज 5 लाख रुपये के अंदर आती है ये शानदार ऑटोमैटिक कारें, देती है सबसे ज्यादा माइलेज

Tags

Share this story