comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
Homeऑटो2023 Auto Expo: Hyundai की इस कार में फीचर्स का है भंडार, इसके खूबियां देखते-देखते थक जाएंगी आपकी आंखे, जानें क्या है खास

2023 Auto Expo: Hyundai की इस कार में फीचर्स का है भंडार, इसके खूबियां देखते-देखते थक जाएंगी आपकी आंखे, जानें क्या है खास

Published Date:

Hyundai Electric Cars: हुंडई ने देश में अपनी प्रीमियम Ioniq 6 सेडान कार से पर्दा उठा दिया है. ताकि कंपनी फ्यूचर में इस कार की लॉन्चिंग के लिए मिलने वाले रिस्पांस को देख सके. आगे हम इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 

डिजाइन

इस गाड़ी का डिज़ाइन बहुत ही एयरोडाइनेमिक और स्पोर्टी है. वहीं इसमें लो नोज, एक्टिव एयर फ्लैप्स, व्हील गैप रिड्यूसर, विंगलेट के साथ एलिप्टिकल विंग-इंस्पायर्ड स्पॉइलर, फुल अंडरबॉडी कवर, डिफ्लेक्टर्स और कम व्हील-आर्क गैप जैसे डिजाइन डिटेल्स की वजह से गाड़ी में 0.22 का लो ड्रैग कोएफिशिएंट है. 18-20 इंच के पहियों के साथ पूरी गाड़ी में बहुत सारे पैरामीट्रिक डिजाइन डिटेल्स हैं. देश में पेश किया गया आयोनिक 6 मॉडल, आयोनिक 5 का बड़ा भाई है. जिसे उसी सामान E-GMP प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.

केबिन फीचर्स

आयोनिक 5 की ही तरह इसमें डुअल 12.3-इंच स्क्रीन के साथ-साथ मॉड्यूलर इंटीरियर प्लस फीचर्स, एम्बिएंट लाइटिंग और भी बहुत कुछ है. दिलचस्प बात यह है कि इसके स्टीयरिंग व्हील पर चार-डॉट इंटरएक्टिव पिक्सेल लाइट्स दी गयी हैं. जो कार की चार्जिंग स्थिति को बताती है. साथ ही वॉइस कमांड पर भी इंडीकेट करती है. वहीं, इसके सामने के दरवाजे में कोई बटन नहीं दिया गया है, खाली इंटीरियर डिजाइन के सिवा. इस कार में सस्टेनेबल मेटेरियल का प्रयोग किया गया है. जिसमें बायो पेंट, रीसाइकिल फिशिंग नेट कारपेट, इको प्रोसेस लेदर, बायो पीईटी फैब्रिक हेडलाइनर जैसी और भी चीजें शामिल है.

पावर पैक

ये गाड़ी 400-V और 800-V दोनों चार्जर विकल्प को सपोर्ट करती है. वहीं इस गाड़ी में सिंगल/डुअल मोटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ 77.4 kWh का बैटरी पैक उपलब्ध है.

खास फीचर्स

इस गाड़ी में बाकी मजेदार फीचर जैसे की V2L, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक-एक्टिव साउंड डिज़ाइन (e-ASD) प्राप्त करने वाली हुंडई की ये पहली गाड़ी है. जिसमें यह अंदर से ड्राइविंग साउंड का अनुकरण करती है. इस गाड़ी में ढेर सारे फीचर्स के साथ ही, इसमें डिजिटल का प् होता है. जिसके लिए आप अपने फोन का प्रयोग कर सकते है.

इसे भी पढ़े: Maruti की दमदार Jimny SUV, Mahindra Thar की बजा देगी बैंड! जानें पावरफुल इंजन और फीचर्स और बुकिंग डिटेल्स

Aryan Singh
Aryan Singhhttp://hindi.thevocalnews.com
आर्यन सिंह The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि ऑटो और टेक जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Gold Price Update: चांदी हुई महंगी तो सोने के रेट में आई इतनी कमी, चेक करें आज का ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...