2023 Auto Expo: Lexus ने अपनी सबसे सिक्योर्ड कार Lexus RX की बुकिंग हुई शुरू, इसके धांसू फीचर्स देखकर उड़ जाएंगे होश!

 
2023 Auto Expo: Lexus ने अपनी सबसे सिक्योर्ड कार Lexus RX की बुकिंग हुई शुरू, इसके धांसू फीचर्स देखकर उड़ जाएंगे होश!

Lexus इंडिया ने आज ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी 5 जनरेशन की RX को पेश किया है। इसमें कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं। नई Lexus RX SUV में 5 सीट लेआउट दिया गया होगा। इसका पुराना मॉडल 7 सीट्स के साथ आता था। 2023 Lexus RX नए जीए-के प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो Lexus ES और Lexus NX एसयूवी को दिखाता है। इसके अलावा नई RX में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ एक पूरी तरह से फ्रेश एक्सटीरियर बनाया गया है। साथ ही एडवांस्ड केबिन भी दिया गया है। इसमें कंपनी की LS3.0+ सिक्योरिटी सर्विसेज इसे Lexus रेंज की सबसे सिक्योर्ड कार बनाती है.

कब से होगी बुकिंग

Lexus ने घोषणा की है कि वह 11 जनवरी से नई RX के लिए बुकिंग शुरू कर देगा। इसकी कीमत के बारे में आखिरी तिमाही तक जानकारी मिलेगी। इसकी डिलीवरी 2023 की दूसरी तिमाही से शुरू हो सकती है। Lexus ट्रेडमार्क स्पिंडल ग्रिल पर बनाया गया है.

इसके जबरदस्त फीचर्स

इस SUV में अभी भी C-पिलर पर ब्लैक-आउट सेक्शन में विंडो लाइन के साथ कूपे-एस्क्यू रूफलाइन दिया गया है। व्हील आर्च मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा राउंड है। वहीं, पीछे की तरफ एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर रियर विंडस्क्रीन है। यह विंडस्क्रीन के ऊपर है। नई Lexus RX के केबिन में 14 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गाय है.

WhatsApp Group Join Now

इसका दमदार इंजन

ड्राइवर को भी डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा। यह इंस्ट्रूमेंटल पैनल में दिया गया होगा। इससे केबन का डिजाइन और स्पेस एकदम क्लियर लगेगा। इंजन की बात करें तो नई में हाइब्रिड ऑप्शन्स दिए गए हैं। RX 350h में 2.5 लीटर नैचुरली एस्पाइरेटेड इंजन है जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। इसके अलावा लाइन-अप में एक नया RX450h+ प्लग-इन हाइब्रिड है, जबकि टॉप-एंड RX500h में Lexus में पहली बार इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ मिलकर काम करने वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन है.

इसे भी पढ़े: युवाओं के सर चढ़ी Mahindra की इस कार की दीवानगी, तगड़े इंजन और स्पोर्टी लुक के साथ कीमत भी है बेहद कम, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story