comscore
Thursday, March 30, 2023
- विज्ञापन -
Homeऑटो2023 Auto Expo: 6.36 लाख से अधिक दर्शक पहुंचे 2023 ऑटो एक्सपो में, जानें किस गाड़ी पर रहा ज्यादा फोकस

2023 Auto Expo: 6.36 लाख से अधिक दर्शक पहुंचे 2023 ऑटो एक्सपो में, जानें किस गाड़ी पर रहा ज्यादा फोकस

Published Date:

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 11 जनवरी को ऑटो एक्सपो 2023 शुरू हुआ था और आम जनता के लिए इसके दरवाजे 13 जनवरी को खोल दिए गए थे। भारत के इस सबसे बड़े मोटर शो के 16वें एडिशन में रिकॉर्ड 6.36 लाख से ज्यादा विजिटर्स पहुंचे। ऑटो एक्सपो का पहला एडिशन 1980 के दशक में आयोजित किया गया था जिसके बाद इस बार इसे देखने सबसे ज्यादा दर्शक पहुंचे। इसके अलावा, इस मोटर शो में कुल 82 वाहनों ने ग्लोबल और इंडिया डेब्यू किया.

इस साल का ऑटो एक्सपो करीब तीन साल के बाद आयोजित किया गया था। ऑटो एक्सपो का पिछला एडिशन 2020 के फरवरी में आयोजित हुआ था। इससे ठीक पहले कोविड-19 महामारी ने दुनिया भर में कहर बरपाना शुरू कर दिया था। महामारी के कारण, ऑटो एक्सपो को टालना पड़ा था। ऐसे में इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि कोविड के पॉजिटिव मामलों में भारी गिरावट के मद्देनजर, इस साल का आयोजन काफी चर्चा बटोरने वाला था। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चर्रस (SIAM) के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, “ऑटो एक्सपो – द मोटर शो 2023 18 जनवरी 2023 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शो में 6,36,743 दर्शकों ने हिस्सा लिया, जो ऑटो एक्सपो में अब तक के सबसे ज्यादा दर्शक हैं।”

ऑटो एक्सपो 2023 में रिकॉर्ड संख्या में दर्शकों के पहुंचने के कई कारणों में से, हम आपको यहां तीन अहम कारण बता रहे है.

तीन साल बाद हुआ आयोजन

दुनिया में पहली बार महामारी के आने के बाद से भारतीय और साथ ही वैश्विक ऑटोमोटिव उद्योग में बहुत कुछ बदल गया है और बहुत कुछ विकसित हुआ है। पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों की मांग मजबूत बनी हुई है, नई टेक्नोलॉजी भी ईजाद हो रही हैं। इस तरह, ऑटो एक्सपो 2023 को तीन साल के अंतराल के बाद आयोजित किए गए इस शो में वह सब कुछ पेश किया गया जो उद्योग में नया है या जिसकी प्लानिंग की गई है और आने वाले समय में रोल आउट किया जाएगा। इन सबकी झलक ऑटो एक्सपो 2023 में बहुत करीब से देखने को मिली.

इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस 

पिछला ऑटो एक्सपो 2020 – ज्यादातर योजनाओं और लक्ष्यों के बारे में था, कम से कम जहां तक इलेक्ट्रिक वाहनों की बात है। ऑटो एक्सपो 2023, हालांकि, उत्पादन के लिए तैयार वाहनों के बारे में था जो पहले से ही भारतीय सड़कों पर हैं। मिसाल के लिए, टाटा मोटर्स ने कॉन्सेप्ट ईवी के साथ-साथ उन ईवी का भी प्रदर्शन किया जिनकी पहले से ही बिक्री हो रही है। ह्यूंदै ने अपनी Ioniq 5 EV लॉन्च की। Kia ने EV9 कॉन्सेप्ट एसयूवी के साथ-साथ EV6 को भी शोकेस किया जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था.

एमजी मोटर इंडिया ने अपने वैकल्पिक-ईंधन कौशल की एक उदार झलक भी दिखाई। टोयोटा ने अपने हाइब्रिड मॉडलों का प्रदर्शन किया और साथ ही अपने फुल-इलेक्ट्रिक bZ4X को भी शोकेस किया। इसके अलावा  कई इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता थे जिन्होंने ऑटो एक्सपो में अपनी शुरुआत की। मैटर, अल्ट्रावायलेट, लाइगर, एलएमएल जैसी अन्य कंपनियों ने भीड़ का ध्यान अपनी ओर खींचा.

5 पहलों पर फोकस 

ऑटो एक्सपो 2023 पांच खास पहलों पर विशेष फोकस के साथ आयोजित किया गया था। ये सड़क सुरक्षा, जैव-ईंधन वाहनों को बढ़ावा देने, ईवी को लोकप्रिय बनाने, वाहनों की रीसाइक्लिंगपर ध्यान देने और गैस मोबिलिटी पर ध्यान देने पर केंद्रित थे.

इसे भी पढ़े: Maruti Baleno को घर ले जाए सिर्फ 4.5 लाख रुपए में, जल्द ही जानें ये बेहतरीन डील, वरना हो जाएगी देरी!

Aryan Singh
Aryan Singhhttp://hindi.thevocalnews.com
आर्यन सिंह The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि ऑटो और टेक जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगी गुरु की कृपा, और किस राशि को करना होगा और इंतज़ार…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Infinix Smartphone: लांच होते ही इंफीनिक्स Hot 30i स्मार्टफोन की बढ़ी डिमांड, जानिए फीचर्स

Infinix Smartphone: ये एक एंट्री लेवल सेगमेंट का स्मार्टफोन...

Redmi Smartwatch: स्लीप-मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी के साथ आ गई रेडमी की वॉच 3, जानिए खासियत

Redmi Smartwatch: नई स्मार्टवॉच SOS इमरजेंसी कॉल फीचर से...

Aamrapali Dubey और Nirahua ने किया पानी वाला रोमांटिक डांस, वीडियो देख तन बदन में लग  जाएगी आग

अम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी काफी...