2023 Auto Expo: जानें कितने की है ऑटो एक्सपो की टिकट, क्या है इस साल वहां पर खास ? कौन-कौन सी कंपनियां मचा रही है धमाल!

 
2023 Auto Expo: जानें कितने की है ऑटो एक्सपो की टिकट, क्या है इस साल वहां पर खास ? कौन-कौन सी कंपनियां मचा रही है धमाल!

ऑटो एक्सपो 2023 का आधिकारिक शुभारंभ वैसे तो 11 जनवरी को हो गया. लेकिन 11 और 12 जनवरी मीडिया के लिए आरक्षित किए गए हैं. इन दो दिनों में मीडिया कर्मियों के अलावा ऑटो एक्सपो में किसी अन्य को एंट्री नहीं है. लेकिन ये खास मेला लोगों के लिए है और उनके लिए ये आयोजन 14 जनवरी से खोला जाएगा जो 18 जनवरी तक रहेगा. 13 जनवरी को ये आयोजन सुबह 11 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक केवल कारोबारियों के लिए होगा.

कुछ वर्षों पहले तक दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाले इस आयोजन को अब लोगों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए दो हिस्सों में बांट दिया गया है. एक आयोजन अभी भी प्रगति मैदान में ही किया गया है. यहां पर ऑटो एक्सपो का कंपोनेंट शो आयोजित किया जा रहा है. वहीं ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो मोटर शो का आयोजन किया गया है. ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 4 में स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में इस मेले का अयोजन किया गया है जहां पर आप चमचमाती गाड़ियों को देख सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

कितना होगा टिकट और कैसे मिलेगा

ऑटो एक्सपो में आम लोगों के लिए एंट्री टिकट रखा गया है. 13 जनवरी को कारोबारियों के शो के लिए इसकी कीमत 750 रुपए रखी गई है. वहीं 14 से 15 जनवरी के लिए आम जनता को इस मेले को देखने के लिए 475 रुपए देने होंगे. वहीं 16 से 18 जनवरी तक के लिए इस मेले के टिकट की कीमत 350 रुपए रखी गई है. मेले के टिकट को बुक करने के लिए आप बुक माई शो वेबसाइट पर लॉगिन कर इसे ले सकते हैं. वहीं आप ऑटो एक्सपो के वैन्यू पर भी टिकट काउंटर से टिकट खरीद सकते हैं. गेट नंबर 4 और 3 पर टिकट काउंटर बनाए गए हैं जहां पर आप यूपीआई, कैश और कार्ड पेमेंट कर इसे खरीद सकते हैं.

अधिकतर सभी कंपनियां है

इस ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी, ह्युंडई, टाटा मोटर्स, टोयोटा, किआ, एमजी जैसी कई बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. इन सभी कंपनियों की नई गाड़ियां इस दौरान पेश और शोकेस की जाएंगी. इस दौरान कई इलेक्ट्रिक और कॉन्‍सेप्ट व्हीकल भी शोकेस किए जाएंगी. इसी के साथ एडवेंचर जोन, टेक जोन, फोटो स्टूडियो, लॉन्च जोन, एंटरटेनमेंट जोन जैसे एरिया बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़े: 2023 Auto Expo: अगर आप जा रहे है ऑटो एक्सपो तो रखें इन बातों का ध्यान, वरना हो जाएगी गड़बड़! जानें पूरी जानकारी

Tags

Share this story