2023 Auto Expo: चमचमाती MG Hector ने लूट ली महफिल! ADAS समेत मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, जानें कीमत

 
2023 Auto Expo: चमचमाती MG Hector ने लूट ली महफिल! ADAS समेत मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, जानें कीमत

2023 MG Hector Facelift: एमजी मोटर इंडिया ने नेक्‍स्‍ट-जेन हेक्‍टर पेश कर दी है. कंपनी इसे पांच वेरिएंट- स्टाइल, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो में लाई है. इसकी कीमत 14.72 लाख रुपए से शुरू होती है और 22.42 लाख रुपए तक जाती है. नेक्‍स्‍ट-जेन हेक्‍टर 5, 6 और 7 सीटर विकल्प में उपलब्‍ध है. इसमें ड्युअल टोन आर्जाइल ब्राउन और ब्‍लैक इंटीरियर मिलता है. इसमें सबसे बड़े अपडेट के रूप में ऑटोनॉमस लेवल 2 (एडीएएस) टेक्‍नोलॉजी ऑफर की जा रही है, जिसमें ट्रैफिक जैम असिस्‍ट (टीजेआइ) सहित कुल 11 फीचर्स मिलते हैं. 

इसका बेहतरीन डिजाइन

नेक्‍स्‍ट-जेन हेक्‍टर के फ्रंट में आर्जाइल-प्रेरित डायमंड मेश ग्रिल है, जो कार को ज्यादा अग्रेसिव और बोल्ड बनाती है. इसमें 35.56 सेंटीमीटर (14 इंच) एचडी पोट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्‍टम दिया गया है. इसके साथ ही, कंपनी इसके डिजिटल ब्‍लूटूथ की (Key) देती है, इसमें की-शेयरिंग फंक्‍शन भी मिलता है. कार में कुल 75 से अधिक कनेक्‍टेड फीचर्स हैं. इसमें आई-स्‍मार्ट टेक्‍नोलॉजी आती है. इसमें कंपनी ने इंटेलीजेंट ऑटो टर्न इंडीकेटर्स दिए हैं, जो मोड़ पर आपके स्टीयरिंग घुमाने के साथ ही ऑन हो जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

इसके जबरदस्त फीचर्स

इसकी इंटेलीजेंट ट्रैफिक जैम असिस्‍ट (टीजेए) टेक्नोलॉजी ट्रैफिक जैम में गाड़ी को लेन के बीच में रखती है. इसके साथ ही, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल की मदद से सामने वाले गाड़ियों से सुरक्षित दूरी बरकरार रहती है. ऐसे में लोगों को इस गाड़ी को जाम में चलाने में आसानी होती है. उन्हें बार बार पैडल यूज करने की जरूर नहीं होगी. इसमें 6 एयरबैग्‍स, 360-डिग्री एचडी कैमरा, इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टैबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम (टीसीएस) भी मिलता है.

गाड़ी में हिल असिस्‍ट कंट्रोल (एचएसी), ऑल फोर-व्‍हील डिस्‍क ब्रेक्‍स, सभी सीटों के लिए 3-प्‍वाइंट सीट बेल्‍ट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी) और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे तमाम फीचर्स भी ऑफर किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़े: 2023 Auto Expo: ऑटो एक्सपो में Kia ने दिखाई दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार, डिजाइन देखकर हो जाएंगे दीवाने!

Tags

Share this story