6 Airbags Cars: ये हैं देश की बेहतरीन गाड़ियां, मिलते हैं 6 एयरबैग, जानें कितनी है कीमत

 
6 Airbags Cars: ये हैं देश की बेहतरीन गाड़ियां, मिलते हैं 6 एयरबैग, जानें कितनी है कीमत

6 Airbags Cars: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन गाड़ियां उपलब्ध हैं जिन्हें देश के लोग खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार गाड़ियों के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आज हम आपको बेहतरीन गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आपको 6 एयरबैग देखने को मिल जाएंगे. इतना ही नहीं इन गाड़ियों में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इन गाड़ियों की कीमत भी काफी कम रखी गई है.

6 Airbags Cars Hyundai Grand i10 Nios Asta

अब आपको बता दें कि Hyundai Grand i10 Nios Asta वैरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर मिलते हैं. जहां एस्टा मैनुअल वर्जन की कीमत 7.95 लाख रुपए है, वहीं एस्टा एएमटी मॉडल की कीमत 8.51 लाख रुपए है. वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर वॉशर वाइपर, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट, आइसोफिक्स माउंट्स, डोर हैंडल पर क्रोम और 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील जैसे फीचर्स एक्सक्लूसिव तौर पर टॉप-एंड एस्टा ट्रिम पर दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Aura SX (O)

Hyundai Aura SX (O) 6 एयरबैग वाली ह्यूंदै की दूसरी कार है जिसकी कीमत 15 लाख रुपये से कम है. इस वैरिएंट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 83bhp का पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है. इसकी कीमत 8.61 लाख रुपए है. इस कॉम्पैक्ट सेडान में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 4 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और इंजन इम्मोबिलाइजर शामिल हैं.

Maruti Suzuki Baleno Zeta

मारुति सुजुकी की बलेनो हैचबैक मॉडल लाइनअप चार ट्रिम्स- सिग्मा, डेल्टा, जीटा और अल्फा में उपलब्ध है. खरीदारों को बलेनो जेटा वैरिएंट और इससे ऊपर के सभी वैरिएंट्स में 6 एयरबैग्स मिलती है. हैचबैक में K12N डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है जो 90bhp का पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें एक रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ब्रेक असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम भी मिलता है.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki MPV Toyota Innova की छुट्टी करने आ रही नई मारुति सुजुकी 7 सीटर कार, शानदार होगा लुक

Tags

Share this story