स्पोर्ट्स सेगमेंट में हुआ धमाल, KTM RC 390 के टक्कर में लॉन्च हुई ये धांसू bike, अभी जानें कीमत

 
स्पोर्ट्स सेगमेंट में हुआ धमाल, KTM RC 390 के टक्कर में लॉन्च हुई ये धांसू bike, अभी जानें कीमत

भारतीय बाजार में एक बहुत ही बेहतरीन स्पोर्ट्स bike लॉन्च हुई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक के एंट्री से अब मार्केट में कम्पटीशन और बढ़ जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Kawasaki ने अपनी एक धांसू bike Ninja 400 को भारतीय बाजार में उतार दिया है. जिसके बाद से ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि Kawasaki Ninja 400 मार्केट में पहले से मौजूद KTM RC 390 को कड़ी टक्कर दे सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस bike में आपको बहुत ही धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे. आपको बता दें कि Kawasaki Ninja 400 कि एक्स शोरुम कीमत करीब 4.99 लाख रुपए रखी गई है.

इन फीचर्स से लैस है Kawasaki Ninja 400 bike

आपको बता दें कि इस बाइक में अपडेटेड इंजन के साथ ही नए अपडेट बॉडी ग्राफिक्स और दो नई कलर थीम देखने को मिलने वाले हैं. दो नए कलर में लाइम ग्रीन और स्पार्क ब्लैक के साथ मेटैलिक कार्बन ग्रे शामिल हैं.

स्पोर्ट्स सेगमेंट में हुआ धमाल, KTM RC 390 के टक्कर में लॉन्च हुई ये धांसू bike, अभी जानें कीमत
Image Credit- Kawasaki India

Kawasaki Ninja 400 BS 6 स्पोर्ट्स बाइक में 399 सीसी का इंजन लगाया गया है. इसमे लगा इंजन लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है और पैरेलल ट्विन एफआई इंजन है. इस इंजन की क्षमता 10,000 आरपीएम पर 44.3 बीएचपी की अधिकतम पावर और 8000 आरपीएम पर 37 एनएम का पीक टॉर्क बनाने की है. इस इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया है साथ ही इसमे स्लिप और असिस्ट क्लच को भी लगाया गया है. कंपनी ने अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है.

WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही इस bike में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी लगाया गया है. इस बाइक में आपको आकर्षक डिजाइन वाले अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाते हैं. इस बाइक के फ्रंट में ड्यूटी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर साइड में सिंगल मोनो शॉक एब्जॉर्बर भी कंपनी उप्लब्ध कराती है.

यह भी पढ़ें: BMW की ये धांसू कार हो गई लॉन्च, गजब के फीचर्स के साथ दिखती है इतनी शानदार, अभी जानें इसकी कीमत

Tags

Share this story