Affordable Bikes: ये हैं देश की सबसे सस्ती बाइक्स, शानदार माईलेज के साथ लुक्स भी है कातिलाना

Affordable Bikes

Image Credit- TVS Motors

Affordable Bikes: भारतीय बाजार में कई शानदार बाइक्स उपलब्ध हैं जिन्हें देश में शहर से लेकर गांव तक काफी पसंद किया जाता है. इसीलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ सस्ती और बेहतरीन बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको बजट में फिट बैठती हैं. इसके साथ ही इन बाइक्स में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त माईलेज भी देखने को मिल जाता है. साथ ही इनकी कीमत तो कम है ही लेकिन इनका लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. इस लिस्ट में Hero Motocorp से लेकर Honda Motorcycle भी मौजूद हैं.

Affordable Bikes Hero HF Deluxe

Hero Motocorp की HF Deluxe 100 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक मानी जाती है. इसमें 97cc इंजन मिलता है, जो 8hp की पॉवर और 8.05Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. लेकिन इसमें i3S स्टॉप-स्टार्ट तकनीक देखने को नहीं मिलती है. इसमें केवल किक-स्टार्टर का ही एकमात्र विकल्प मौजूद है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 54 हजार रुपए रखी गई है.

TVS Sport

TVS Sport की एक्स शोरूम कीमत 61,500 रुपए रखी गई है. वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 69,873 रुपए है. इसमें एक 109.7cc का इंजन मिलता है, जो 8.3hp की पॉवर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें  किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों ही सुविधा उपलब्ध है.

Honda Shine 100

होंडा शाइन 100 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 64,900 रुपए है. यह एक सिंपल स्टाइल बाइक है, जिसमें ऑटो चोक सिस्टम और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह एक ऐसी मोटरसाइकिल है, जिसमें OBD-2A अनुरूप और E20 फ्यूल सपोर्ट करने वाला इंजन मिलता है. इसमें एक 99.7cc इंजन दिया गया है, जो 7.61hp की पॉवर और 8.05Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें एक इलेक्ट्रिक स्टार्टर भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Upcoming Bikes इसी महीने गर्दा उड़ाने आ रही नई बाइक्स, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और माईलेज

Exit mobile version