Cars के बाद अब scooter में भी मिलेगा एयरबैग, जल्द लॉन्च होने वाला है ये नया स्कूटर, जानें फुल डिटेल्स

 
Cars के बाद अब scooter में भी मिलेगा एयरबैग, जल्द लॉन्च होने वाला है ये नया स्कूटर, जानें फुल डिटेल्स

भारतीय बाजार में जल्द ही एक ऐसा बेहतरीन scooter लॉन्च होने जा रहा है. जिसमें आपको एयरबैग भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि आपने कार्स में तो एयरबैग देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे बेहतरीन scooter के बारे में जिसमें आपको एयरबैग की सुविधा भी दी जाएगा. आपको बता दें कि Honda ने हालही में स्कूटर में एयरबैग के लिए पेटैंट कराया है. जिससे ये लग रहा है कि कंपनी अपने स्कूटर में एयरबैग उपलब्ध करा सकती है. आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार जल्द ही आपको Activa के साथ ही नई स्कूटर भी भारतीय मार्केट में देखने को मिलेंगे जिसमें एयरबैग प्रदान किए जाएंगे. वैसे भी सरकार से अगले साल से सभी कार्स में 6 एयरबैग लगाने के निर्देश दे दिए हैं. इसीलिए अब टू व्हीलर निर्माता भी अपने स्कूटरों में एयरबैग देने जा रहे हैं.

ऐसा होगा Honda का ये नया scooter

आपको बता दें कि Honda कंपनी अपनी एक्टिवा स्कूटर के साथ देश के ऑटोमोबाइल बाजार के scooter के सेगमेंट में शीर्ष पर बनी हुई है. होंडा अब इस पेटेंट के मिलने के बाद अपने स्कूटर में भी अब तक कार में मिलने वाला एयरबैग फीचर देगी. चलिए जानते हैं स्कूटर को इस फीचर को कैसे लैस किया जाएगा. 

WhatsApp Group Join Now
Cars के बाद अब scooter में भी मिलेगा एयरबैग, जल्द लॉन्च होने वाला है ये नया स्कूटर, जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Honda

Honda Motors ने थाईलैंड और जापान के अपने एक स्कूटर Honda PCX को साल 2009 में लॉन्च किया था. अब यही स्कूटर कंपनी 2023 में भारत में लॉन्च कर सकती है.

कंपनी ने इस स्कूटर को एयरबैग के साथ लाने के लिए पेटेंट के लिए आवेदन कर दिया है. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि पीसीएक्स को एयरबैग फीचर से लैस करके लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Honda की ये दमदार बाइक जल्द होगी मार्केट में लॉन्च, गजब के फीचर्स के साथ सामने आई तस्वीर

Tags

Share this story