Akshay Kumar Cars Collection: बॉलीवुड में अक्षय कुमार अपने एक्शन सींन्स के लिए काफी जाने जाते हैं. इसके साथ ही इन्हें देश के लोग काफी प्यार भी करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इनके पास किन-किन गाड़ियों का कलेक्शन मौजूद हैं. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अक्षय कुमार के पास कौन-कौन सी गाड़ियां उपलब्ध हैं. साथ ही आपको बताते हैं कि इन गाड़ियों की कीमत कितनी है. इस लिस्ट में आपको बता दें कि Mercedes से लेकर Rolls Royce तक गाड़ियां मौजूद हैं.
Akshay Kumar Cars Collection Rolls Royce Phantom
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की गैराज में मौजूद सबसे महंगी कारों में रोल्स रॉयस फैंटम (Rolls Royce Phantom) प्रमुख है जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जाती है. अक्षय कुमार कई मौकों पर अपनी रोल्स रॉयस फैंटम के साथ नजर आ चुके हैं. अक्षय कुमार के पास पोर्शे की धांसू एसयूवी पोर्शे कायने (Porsche Cayenne) भी है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जाती है. वहीं उनकी गैराज में मौजूद बेंटले कंटीनेंटल फ्लाइंग स्पर (Bentley Continental Flying Spur) की कीमत 3 करोड़ रुपए से ज्यादा है.
Mercedes Cars
अब आपको बता दें कि अक्षय कुमार की गैराज में मर्सिडीज कंपनी की कई कारें हैं, जिनमें मर्सिडीज जीएलएस (Mercedes GLS) की कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा है. वहीं मर्सिडीज की लग्जरी वैन मर्सिडीज वी-क्लास (Mercedes V-Class) की कीमत 70 लाख रुपए से ज्यादा है. मर्सिडीज जीएल350 (Mercedes GL350) की कीमत करीब एक करोड़ रुपए है. इसके साथ ही अक्षय कुमार के पास लैंड रोवर रेंज रोवर वॉग (Range Rover Vogue) भी है जिसकी कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपए के आसपास है. साथ ही इनके पास कई छोटी गाड़ियां भी उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Cars 35 किमी से भी ज्यादा माईलेज के साथ सबका पत्ता साफ करेंगी नई मारुति स्विफ्ट और डिजायर