Home ऑटो Alto और Wagon R का गया अब जमाना, अब इन गाड़ियों पर...

Alto और Wagon R का गया अब जमाना, अब इन गाड़ियों पर लोग हो रहे दीवाने! जानें पूरी डिटेल्स

Maruti suzuki Baleno
Image Credit- Maruti suzuki

Car Preferences In India: समय के साथ बदलाव होते रहते हैं. लोगों की सोच भी बदलती रहती है. गाड़ी खरीदने को लेकर भारत में लोगों की सोच बदल रही है. भारत को प्राइस सेंसेटिव मार्केट की तरह देखा जाता रहा है लेकिन अब लोग कार की कीमत से ज्यादा उसके एहसास और फील को तरजीह दे रहे हैं. इसीलिए, लोग कार खरीदने के लिए ज्यादा पैसा भी चुकाने को तैयार हैं. यानी, अब लोग सस्ती कारों के मुकाबले थोड़ी महंगी कारों को खरीदना पसंद करने लगे हैं. डेलॉयट की एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है. इसके अनुसार, ‘ज्यादातर लोग 10 से 25 लाख रुपए तक की कीमत वाली गाड़ियां देख रहे हैं.’ यानी, एंट्री लेवल सस्ती कारों जैसे- ऑल्टो, वैगन आर आदि के मुकाबले अब लोग कुछ महंगी कार खरीदना चाहते हैं.

वैश्विक वाहन उपभोक्ता अध्ययन (जीएसीएस) की रिपोर्ट में कहा गया कि

डेलॉयट की 2023 वैश्विक वाहन उपभोक्ता अध्ययन (जीएसीएस) की रिपोर्ट में कहा गया कि अब लोग कीमत से ज्यादा एहसास को तरजीह दे रहे हैं, जो साफ तौर पर कार खरीद के उनके रुझान में बदलाव का संकेत है. ज्यादातर लोगों को तो बेहतर फील वाली और पसंदीदा कार खरीदने के लिए 4 सप्ताह से 12 सप्ताह तक का इंतजार करने से भी कोई परेशानी नहीं है. बता दें कि देश में यह अध्ययन बीते साल 21 से 29 सितंबर तक हुआ था, जिसमें 1,003 उपभोक्ताओं से सवाल पूछे गए थे.

अध्ययन से पता चला कि लगभग 47 प्रतिशत प्रतिभागियों ने 10 से 25 लाख रुपए की कीमत वाली कारें खरीदने की इच्छा जताई. इसके अनुसार, ‘सिर्फ 28 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने 10 लाख या इससे कम कीमत वाली कार खरीदने की इच्छा जताई. लगभग 57 प्रतिशत प्रतिभागियों ने 10-25 लाख रुपए तक के इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने जबकि 20 प्रतिशत ने 10 लाख रुपए से कम कीमत के इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने की इच्छा जताई.’

रिपोर्ट में क्या कहा गया

रिपोर्ट में कहा गया, ‘इससे भारतीय उपभोक्ताओं के वाहन खरीदने के रुझान में स्पष्ट बदलाव दिखाई दिया. इससे पता चलता है कि एक औसत उपभोक्ता कीमत के मुकाबले अब फील (वाहन से जुड़े एहसास) को तरजीह दे रहा है. वहीं, पारंपरिक भारतीय उपभोक्ता कीमतों को ध्यान में रखता है और कीमत बनाम माइलेज की तुलना वाहन खरीदते समय सबसे महत्वपूर्ण हो जाती है.’

इसे भी पढ़े: Lexus India ने Auto Expo 2023 में अपनी बेहद स्पोर्टी लुक वाली कार से उठाया पर्दा, जबरदस्त पॉवरट्रेन के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स