Aston Martin ने भारत में लॉन्च की जबरदस्त कार, शानदार फीचर्स के साथ कीमत जान आप भी रह जाएंगे हैरान

 
Aston Martin ने भारत में लॉन्च की जबरदस्त कार, शानदार फीचर्स के साथ कीमत जान आप भी रह जाएंगे हैरान

Aston Martin ने भारतीय बाजार में अपनी एक जबरदस्त कार को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें इस कार में आपको बेहतरीन एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Aston Martin ने अपनी एक धांसू कार DBX 707 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में जबरदस्त फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 4.15 करोड़ रुपए रखी है.

ऐसी है Aston Martin की ये धांसू कार

आपको बता दें कि Aston Martin DBX 707 एक 4.0-लीटर वी8 इंजन द्वारा संचालित है जो 707 बीएचपी और 900 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करती है, जिसे 9-स्पीड वेट क्लच गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो स्मूथ शिफ्ट के लिए बढ़े हुए टॉर्क को संभालती है. सुपर एसयूवी 3.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Aston Martin ने भारत में लॉन्च की जबरदस्त कार, शानदार फीचर्स के साथ कीमत जान आप भी रह जाएंगे हैरान
Image Credit- Aston Martin

एस्टन मार्टिन डीबीएक्स 707 में डीबीएक्स वी8 के बेसिक आर्किटेक्चर और ट्रिपल वॉल्यूम एयर चेंबर्स को बरकरार रखा गया है और इसमें एक समर्पित चेसिस है. डीबीएक्स 707 में बॉडी कंट्रोल और स्टीयरिंग रिस्पॉन्स को बेहतर बनाने के लिए स्प्रिंग वॉल्यूम स्विचिंग के नए डैपर वाल्विंग और रिकैलिब्रेशन की सुविधा है, जबकि इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग सिस्टम को बेहतर कॉर्नरिंग और टीयरिंग फील को बेहतर बनाने के लिए एडजस्ट किया गया है.

डिजाइन

एस्टन मार्टिन डीबीएक्स 707 में एक नया चेहरा है, जो डीबीएक्स से अलग है. कार में एक बड़ी फ्रंट ग्रिल और नए एयर इंटेक और ब्रेक कूलिंग डक्ट्स के साथ डीआरएल का बिल्कुल नया डिज़ाइन दिया गया है साथ ही एक नया फ्रंट स्प्लिटर प्रोफाइल मिलता है. डार्क साटन क्रोम विंडो के चारों ओर और नए लौवर बोनट ब्लेड पूरे डिजाइन की आकर्षकता को बढ़ाते हैं. ग्लॉस ब्लैक साइड सिल्स वाले फ्लैंक्स में अब एक भारी तराशी हुई प्रोफ़ाइल है.

एस्टन मार्टिन डीबीएक्स 707 में सॉफ्ट-क्लोज डोर भी शामिल हैं. रियर में रूफ विंग के लिए एक नया लिप स्पॉइलर है, जो साटन ब्लैक में फिनिश होता है, जबकि नए एग्जॉस्ट के डिफ्यूज़र में एक ग्लॉस ब्लैक ट्रीटमेंट जोड़ा गया है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने कि सोच रहे हैं तो Aston Martin आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: इस बेहतरीन Sports Car में हैं गजब के एडवांस्ड फीचर्स, दमदार इंजन के साथ इतनी है कीमत

Tags

Share this story