शानदार रेंज के साथ मार्केट में इस electric scooter ने मारी एंट्री, फीचर्स और लुक में सबकी हो गई छुट्टी, अभी जानें कीमत

 
शानदार रेंज के साथ मार्केट में इस electric scooter ने मारी एंट्री, फीचर्स और लुक में सबकी हो गई छुट्टी, अभी जानें कीमत

भारतीय बाजार में हालही में एक बहुत ही धांसू electric scooter ने एंट्री मारी है. जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि भारतीय मार्केट में Ather ने अपना एक धांसू electric scooter लॉन्च कर दिया है. जिसके बाद से ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये स्कूटर Ola electric को कड़ी टक्कर दे सकता है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत ही बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. साथ ही इसकी रेंज कि बात करें तो कंपनी के अनुसार एक बार फुल चार्ज में ये स्कूटर आपको करीब 130 किमी कि सैर करा सकता है. हालांकि आपको बता दें कि इस स्कूटर को कंपनी 11 जुलाई को लॉन्च करेगी.

ये है धांसू electric scooter

आपको बता दें कि एथर 450X electric scooter का मुख्य प्रतिद्वंद्वी अक्सर Ola S1 pro रहा है. ओला एस1 प्रो की वास्तविक दुनिया में लगभग 130 किलोमीटर की रेंज है, यह आंकड़ा आदर्श राइडिंग परिस्थितियों में और बढ़ सकता है. इस मामले में अब तक ओला मॉडल में इतनी ज्यादा रेंज मिलती है. ऐसा इसलिए संभव हुआ है क्योंकि इसमें 3.97 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन एथर अब अपने खेल को बढ़ाने पर विचार कर रही है.

WhatsApp Group Join Now
शानदार रेंज के साथ मार्केट में इस electric scooter ने मारी एंट्री, फीचर्स और लुक में सबकी हो गई छुट्टी, अभी जानें कीमत
Image Credit- Ather energy

भारत में एथर 450X की कीमत 1.31 लाख रुपए से शुरू होती है. और वाहन 116 किमी रेंज, 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड, एलईडी लाइटिंग और टचस्क्रीन-आधारित एमआईडी प्रदान करता है. 

Ather अपने electric scooter के डायमेंशन में भी कुछ बदलाव कर सकता है इसके व्हीलबेस 9mm बढ़ाया जा सकता है, जिसके बाद ये 1296mm का हो जाएगा. ई-स्कूटर की मौजूदा हाइट 1103mm है, जिसे बढ़ाकर 1114mm किया जाएगा. भारत में एथर 450X की कीमत 1.31 लाख रुपए से शुरू होती है और वाहन 116 किमी रेंज, 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड, एलईडी लाइटिंग और टचस्क्रीन-आधारित एमआईडी प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें: ये शानदार Scooter को देख आप बाइक भी जाएंगे भूल, मात्र इतने कीमत में हो गया लॉन्च

Tags

Share this story