Ather electric scooter: कंपनी अब अपने दो नए लॉन्ग वर्जन करने जा रही पेश, 10 मिनट चार्ज में चलेगी 15 किमी, जानिए इसकी कीमत

 
Ather electric scooter: कंपनी अब अपने दो नए लॉन्ग वर्जन करने जा रही पेश, 10 मिनट चार्ज में चलेगी 15 किमी, जानिए इसकी कीमत

Ather electric scooter ने देश में अपने स्कूटरों को लॉन्च करके काफी सफलता हासिल की है. कंपनी के इन स्कूटरों को ग्राहकों द्वारा भी काफी स्नेह मिला है. इसी के चलते कंपनी ने अब अपने और भी नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारतीय बाजार में उतारने का मन बना लिया है. हालांकि एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 एक्स को देश में काफी पसंद किया गया था. इस स्कूटर के टक्कर में ही बजाज चेतक और Ola S1 ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. इसीलिए आज हम आपको बताते हैं इसके आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में.

ये हैं Ather electric scooter के फीचर्स

Ather के CEO Tarun Mehta ने कंपनी की मौजूदा 450 ई-स्कूटर लाइनअप में दो नए वेरिएंट जोड़ने की अपनी योजना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि दो नए वेरिएंट में से एक वेरिएंट को लॉन्ग रेंज के लिए डिज़ाइन किया जाएगा. फिलहाल इस लाइनअप के दो मौजूदा वेरिएंट में से 450X वेरिएंट 85 km की रियल लाइफ रेंज देने का दावा करता है. निश्चित तौर पर ज्यादा रेंज के लिए कंपनी को बड़े बैटरी पैक का इस्तेमाल करना होगा. जिसके कारण स्कूटर के स्ट्रक्चर में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. Ather के मौजूदा 450X और 450 Plus वेरिएंट्स की बात की जाए तो दिल्ली में 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1,50,657 रुपए है.

WhatsApp Group Join Now
Ather electric scooter: कंपनी अब अपने दो नए लॉन्ग वर्जन करने जा रही पेश, 10 मिनट चार्ज में चलेगी 15 किमी, जानिए इसकी कीमत
Image Credit- Ather energy

अपग्रेड के बाद 450X में अब 4 राइडिंग मोड्स मिलते हैं. जिसमें स्मार्ट ईको, ईको, राइड और स्पोर्ट शामिल है. यह वेरिएंट मैक्सिमम 85 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है. इसमें 2.9kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है. इसकी 6kW क्षमता की मोटर 26Nm का टॉर्क जनरेट करती है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 10 मिनट के चार्ज पर 15KM चल सकता है. दोनों स्कूटर्स रिवर्स मोड, जीपीएस और नेविगेशन, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस आते हैं.

यह भी देखें: आपकी मनपसंद बाइक अब आपके बजट में, मात्र 19 हजार में घर ले आएं KTM Duke, अभी देखें ये शानदार फाइनेंस प्लान

Tags

Share this story