{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Audi Car Price Hike: Audi की गाड़ियों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, चुकाने होंगे इतने अब रुपए, जानें नई कीमत

 

Audi Car Price Hike: पिछले महीने ही कार निर्माता ऑडी ने यह घोषणा की थी कि ब्रांड के सभी मॉडल्स की कीमतों में जनवरी से इजाफा किया जाएगा। अभी कंपनी ने बढ़ते इनपुट कॉस्ट की वजह से अपने पूरे पोर्टफोलियो की कीमतों को 1.7 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। अभी के समय में ऑडी के पास A4, A6, A8 L, Q3, Q5, Q7, Q8, S5 सहित कई सेडान, प्रीमियम और प्रीमियम प्लस कारें हैं.

Audi कारों की नई कीमत

बढ़ोतरी के बाद Audi गाड़ियों की कीमतों पर नजर डालें तो A4 तीन वेरिएंट्स- प्रीमियम, प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजीह 43.85 लाख रुपए से शुरू होता है और टॉप-स्पेक ट्रिम के लिए 51.85 लाख रुपए तक जाता है। A6 की कीमत अब बेस वेरिएंट के लिए 61.60 लाख रुपए और टॉप वेरिएंट के लिए 66.26 लाख रुपए हो गई है। A8L के सेलिब्रेशन एडिशन और टेक्नोलॉजी वेरिएंट की कीमत अब क्रमशः 1.34 करोड़ रुपए और 1.62 करोड़ रुपए है.

Q5 की कीमत 61.51 लाख रुपए से लेकर 67.05 लाख रुपए तक हैं। Q8 की नई कीमत 1.06 करोड़ रुपए और 1.43 करोड़ रुपये हैं। इसके अलावा,टॉप मॉडल RS Q8 की कीमत में 3.54 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी कीमत 2.22 करोड़ रुपए हो गई है.

हाल में आया है ऑडी का स्पेशल एडिशन

ऑडी Q5 मॉडल को हाल में लॉन्च किया गया है। यह एक स्पेशल एडिशन के रूप में आई है जिसमें प्रीमियम प्लस, स्पेशल एडिशन और टेक्नोलॉजी जैसे तीन वेरिएंट दिए गए हैं। इस मॉडल की शुरुआती कीमत 65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है और इसमें वॉयस कंट्रोल्स, एमएमआई नेविगेशन प्लस, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है.

Audi A4 के फीचर्स में हुए बदलाव

पिछेल साल ही ऑडी ने अपने A4 मॉडल को भी अपडेट किया था। इसमें 19 स्पीकर और 755 वाट आउटपुट के साथ 16 चैनल एम्पलीफायर और सबवूफर, पियानो ब्लैक इंटीरियर, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग सिस्टम और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स को अपडेट किया गया है.

इसे भी पढ़े: 2023 Auto Expo: Tata की इस इलेक्ट्रिक कार ने ऑटो एक्सपो में बनाया अपना सबको फैन, जानिए क्या है ऐसा खास