{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Audi ने अपने सबसे कम कीमत वाली SUV कार को किया बंद, कारण जान कर ग्राहकों को मिला झटका!

 

ऑडी ने लोगो को झटका देते हुए अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Audi Q2 को बंद कर दिया है. कंपनी की यह एसयूवी अब कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अवेलेबल नहीं है. फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई ऑफिसियल बयान तो नहीं दिया, लेकिन माना जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने के तीन साल के भीतर ही इसे डीलिस्ट कर दिया गया है. जर्मन कार निर्माता की इस छोटी एसयूवी ने बिक्री के मामले में वह कमाल नहीं दिखाया, जिसकी कंपनी को उम्मीद थी. हालांकि सस्ती एसयूवी की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए यह एक शानदार ऑप्शन थी. 

ऑडी ने अक्टूबर, 2022 में Q2 को लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती कीमत 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी. ऑडी क्यू2 एक कॉम्पैक्ट लक्ज़री क्रॉसओवर एसयूवी थी. कंपनी इस सीरीज के तहत क्यू3, क्यू5 और क्यू7 जैसे बड़े मॉडल भी बेचती है. देश में Q3 को हालही में लाया गया था. माना जा रहा है कि Q3 आने के बाद से ऑडी क्यू2 के लिए मुश्किलें और भी बढ़ गई थी. 

एंट्री-लेवल लक्ज़री सेगमेंट में ऑडी क्यू2 के सीधे मुकाबले पर कोई कार नहीं थी, फिर भी यह बिक्री की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. कीमत के मामले में, यह Mercedes-Benz GLA, Volvo XC40 R-Design, BMW X1 को टक्कर दे सकती थी. इसकी कीमत ₹35 लाख से शुरू होकर और ₹48.89 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक जाती है. वहीं कंपनी की नई क्यू3 की कीमत 44.89 लाख रुपये से शुरू होकर 50.39 लाख रुपये तक जाती है.

इंजन और गियरबॉक्स

इंजन की बात करें तो Audi Q2 में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 190 PS की पावर और 320Nm डिलीवर करता है. इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव को स्टैंडर्ड फीचर के रूप में दिया गया है. परफॉर्मेंस की बात करें तो ऑडी क्यू2 सिर्फ 6.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती थी.

इसे भी पढ़े: बंद हुई बिक्री Hero की ये ऑफ रोडिंग बाइक, फीचर्स के मुकाबले सीधा Royal Enfield को देती थी टक्कर!

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट