Audi TT Sports का जल्द खत्म होगा देश में सफर, कंपनी करने जा रही बंद, जानें क्या है वजह

Audi TT Sports

Image Credit- Audi India

Audi TT Sports: Audi India की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Audi TT Sports कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक मानी जाती है. अब कंपनी अपनी इस कार को हमेशा के लिए बंद करने जा रही है. यह फैसला इसके पुराने इंजन के चलते लिया गया है. साथ ही इसकी पिछले कई महीनों से जीरो सेल को ध्यान में रखते हुए भी ये फैसला लिया गया है.

Audi TT Sports

आपको बता दें कि इस कार का अंतिम संस्करण टीटी 40 टीएफएसआई, 45 क्वाट्रो और टीटीएस वैरिएंट में उपलब्ध होगा. कूप और रोडस्टर बॉडी स्टाइल इन सभी तीन वेरिएंट में मिलेंगे. नए मॉडल को स्टैंडर्ड टीटी से अलग करने के लिए, ऑडी इसमें एक ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज को जोड़ेगी जिसमें ब्लैक बैजिंग, ब्लैक ओआरवीएम, ब्लैक टेलपाइप्स और एक ब्लैक रियर स्पॉइलर शामिल हैं. कन्वर्टिबल में ब्लैक रोलओवर बार का एक सेट भी मिलेगा. 

Image Credit- Audi India

Audi TT Sports Last Edition Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की इस कार का फाइनल एडिशन की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 41 से 56 लाख रुपए तक हो सकती है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी इस कार के फाइनल एडिशन को भारत में लॉन्च करेगी या नहीं. इसके साथ ही आपको बता दें कि ऑडी टीटी BMW M2 को सीधी टक्कर देने में सक्षम कार मानी जाती है. इसीलिए अगर आप भी कोई शानदार कार खरीदना चाहते हैं तो इस कार का फाइनल एडिशन आप भी विदेश से इंपोर्ट करा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: Audi Q3 Sportback ऑडी ने अपनी नई Q3 को किया लॉन्च, तगड़े हैं फीचर्स, जानें कीमत

Exit mobile version