Auto Expo 2023: भारतीय कंपनी ऑटो एक्सपो में पेश करेगी बेहतरीन स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, अपने आप करेगा सेल्फ बैलेंस!

 
Auto Expo 2023: भारतीय कंपनी ऑटो एक्सपो में पेश करेगी बेहतरीन स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, अपने आप करेगा सेल्फ बैलेंस!

ऑटो एक्सपो 2023 कई मायनों में खास होने वाला है। इसमें बड़ी कंपनियों की ओर से अपने मौजूदा उत्पादों के साथ ही फ्यूचर की तकनीक के खास उत्पादों की झलक देखने को मिलेगी। इसी के साथ कई स्टार्टअप की ओर से भी नई तकनीक वाले वाहनों को देखा जा सकता है. ऐसी ही एक तकनीक के साथ मुंबई का स्टार्टअप लाइगर आ रही है.

ऑटो एक्सपो में होगा डेब्यू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाइगर मोबिलिटी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह सेल्फ बैलेसिंग तकनीक के साथ प्रोडक्शन रेडी इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऑटो एक्सपो 2023 में डेब्यू होगा.

कैसा है डिजाइन

लाइगर के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो इसका डिजाइन वेस्पा क्लासिक और यामाहा फेसिनो जैसा लगता है। यह रेट्रो स्टाइल में इलेक्ट्रिक स्कूटर को ला रही है। स्कूटर के आगे डेल्टा शेप की एलईडी हैडलैंप को दिया गया है और इसमें एलईडी डीआरएल भी देखने को मिलेंगी.

WhatsApp Group Join Now

कैसे होंगे फीचर्स

कंपनी की ओर से अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी टेल लाइट्स, अलॉय व्हील्स, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स को दिया गया है। इनके साथ ही स्कूटर में सेल्फ पार्किंग, एडवांस राइडर सेफ्टी असिस्ट, लर्नर मोड और रिवर्स फंक्शन को दिखाया जाएगा.

कैसे काम करेगा सेल्फ बैलेंसिंग

इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेल्फ बैलेंसिंग तकनीक का उपयोग किया गया है। इसमें स्कूटर के फ्रेम्स लगातार एक्टिव रहते हैं। ये मोटर और सेंसर के साथ स्कूटर के झुकाव को सेंस करते हैं, जिनका इस्तेमाल पहियों में भी किया गया है। इससे वह हर समय अप राइट यानि कि सीधा रखते हुए लॉजिक बोर्ड में रिले करते है.

क्या होगी कीमत

फिलहाल इसकी जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है। लेकिन संभावना है कि कंपनी की ओर से इस बारे में जानकारी ऑटो एक्सपो में दी जा सकती है.

इसे भी पढ़े: Auto Expo 2023: कल से शुरु होगा ऑटो एक्सपो 2023, इन मैट्रो स्टेशन से खरीद पाएंगे टिकट, जानें कितनी होगी कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story