{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Renault Kiger EV: पहली बार दिखाई दी Kiger EV, Renault की बेहतरीन तरीके से इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में हुई एंट्री, जानें डिटेल्स

 

इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए ज्यादातर कंपनी इस सेगमेंट की अपने मॉडल्स को ला रही हैं। ऐसे में हाल ही में रेनो इंडिया (Renault India) की एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान पहली बार देखा गया है। कहा जा रहा है कि यह Kiger EV है, जिसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, अपने सेगमेंट में यह Tata Punch और Citroen C3 जैसे मॉडलों से मुकाबला करेगी.

Renault Kiger EV का लुक

लुक और डिजाइन की बात करें तो पहली झलक में देखने पर नई किगर काफी हद तक अपने ICE इंजन वाले मॉडल की तरह दिखती है। इसे उसी रंग में टेस्ट के दौरान देखा गया है जो वर्तमान मॉडल में भी अवेलेबल है। इसके अलावा, ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल, पारंपरिक गियर लीवर, नया स्टार्ट-स्टॉप बटन जैसे बहुत से नए फीचर्स देखने को मिलते हैं। मॉडल के नीचे कई तरफ चार्जिंग पोर्ट को लगाया गया है। एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और सी-शेप्ड टेल लैंप्स पहले की तरह ही है.

रेनो किगर ईवी का पावरट्रेन

Kiger EV के बैटरी पैक का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है। उम्मीद है कि इसे अपने राइवल टाटा पंच, नेक्सन जैसे मॉडलों की तरह ही बैटरी सपोर्ट दिया जाएगा और गाड़ी कम से कम 300 किमी की रेंज पेश कर सकती है। आने वाले हफ्तों में और अधिक विवरण सामने आने की उम्मीद करते हैं। हालांकि, Auto Expo 2023 में इस गाड़ी का इंतजार कर रहे लोगों को निराश हाथ लग सकती है क्योंकि इसे वहां नहीं पेश किया जा रहा है.

दूसरी ओर किगर के ICE इंजन वाले मॉडल में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है, जो 71bhp की पावर और 96 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को भी रखा गया है.

इसे भी पढ़े: 2023 Auto Expo: Lexus ने अपनी सबसे सिक्योर्ड कार Lexus RX की बुकिंग हुई शुरू, इसके धांसू फीचर्स देखकर उड़ जाएंगे होश!