Auto Expo 2023 में ये गाड़ी मचाएगी धमाल, मारुति पेश करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, फुल चार्ज में देगी 500KM की रेंज

 
Auto Expo 2023 में ये गाड़ी मचाएगी धमाल, मारुति पेश करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, फुल चार्ज में देगी 500KM की रेंज

भारत में इलेक्ट्रिक कारों का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. टाटा मोटर्स 4 साल से भी कम में इस सेगमेंट में 84 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर चुकी है. वहीं भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अभी तक अपनी शुरुआत भी नहीं कर पाई. लेकिन ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी धमाल करने जा रही है. ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी का कॉन्सेप्ट वर्जन पेश करने जा रही है. इसे अभी तो Maruti YY8 SUV मॉडल नंबर दिया गया है. 

यह एक मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी और कंपनी इसे टोयोटा के साथ मिलकर तैयार करने वाली है. इसे सुजुकी के गुजरात प्लांट में तैयार किया जाएगा और भारतीय मार्केट में बेचने के अलावा एक्सपोर्ट भी किया जाएगा. इसमें लंबा व्हीलबेस दिया जाएगा, जिसकी वजह से बड़ा बैटरी पैक रखने में आसानी होगी और केबिन में भी ज्यादा स्पेस मिल सकेगा. 

WhatsApp Group Join Now

इस एसयूवी में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिलेगा, जो कंपनी की पेट्रोल कारों से बिलकुल ही अलग होगा. इस गाड़ी का साइज लगभग हुंडई क्रेटा के जितनी होगी. इसकी लंबाई 4.2 मीटर हो सकती है. जबकि इसका व्हीलबेस 2.7 मीटर का होगा, जो MG ZS EV से भी ज्यादा है. 

फुल चार्ज में 500KM

रिपोर्ट के मुताबिक, Maruti YY8 SUV में दो बैटरी पैक विकल्प में - 48kWh और 59kWh मिल सकते हैं. पहला बैटरी पैक 400KM और दूसरा 500KM तक की फुल चार्ज रेंज ऑफर करेगा. इसकी बैटरी चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता BYD से ली जाएंगी. इसमें टू-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों की सुविधा होगी. इसकी पावर फिगर 138hp से 170hp के बीच हो सकती है. 

क्या हो सकती है कीमत

मारुति सुजुकी YY8 इलेक्ट्रिक एसयूवी 2025 की शुरुआत में भारतीय मार्केट में लाई जा सकती है. रिपोर्ट की मानें तो कंपनी 13 लाख से 15 लाख रुपये की रेंज में इसे लॉन्च कर सकती है. यानी यह साइज में MG ZS EV जितनी और कीमत में Tata Nexon EV जितनी होगी. इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट के अलावा कंपनी 5-डोर जिम्नी और Wagon R का फ्लेक्स फ्यूल वर्जन भी ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर सकती है.

इसे भी पढ़े: 200CC सेगमेंट में इस पॉवरफुल bike का कोई जवाब नहीं, जबरदस्त फीचर्स के साथ है बेहद स्टाइलिश, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story