मात्र 1 लाख रुपये में ऑटो को बना दिया चलता-फिरता लग्जरी घर, सुविधाएं जानकर रह जाएंगे दंग

 
मात्र 1 लाख रुपये में ऑटो को बना दिया चलता-फिरता लग्जरी घर, सुविधाएं जानकर रह जाएंगे दंग

कहते हैं कि अगर मन में कोई व्यक्ति कुछ करने की ठान ले तो उसे वह पूरा कर के ही रहता है. इस बात का उदाहरण तमिलनाडु के नामक्‍कल जिले में रहने वाले अरुण प्रभु ने दिया है. जो कि पेशे से आर्किटेक्‍ट हैं. अरुण ने एक ऑटो को मात्र 1 लाख रुपये की लागत में चलता फिरता लग्जरी घर बना दिया है. अगर आप कही बाहर घूमने जाएं तो इसे बड़ी आसानी ले जा सकते हैं. क्योंकि इसमें कई सारी सुविधाएं हैं. 

दरअसल, चेन्नई के रहने वाले 23 वर्षीय युवा अरुण प्रभु (Arun Prabhu) एक ऐसा घर बनाने की सोच रहे थे जो कि आपके साथ घूमने के लिए भी जा सके यानि कि चलता फिरता घर. फिर इस आइडिया को उन्होंने अपने ऑटो में ही एक सुंदर और चलता फिरता बनाकर घर तब्दील कर दिया. वह जहां भी जाते हैं, अपना ये घर साथ लेकर ही जाते हैं. अरुण ने इस घर का नाम ‘सोलो 0.1’ रखा है.

WhatsApp Group Join Now

इस लग्जरी घर में ये सारी हैं सुविधाएं

तीन पहिया वाले ऑटो पर बना अरुण का यह घर छोटा जरूर है, लेकिन उसमें वह सब सुविधाएं हैं, जो एक आम आदमी के घर में होती हैं. इस चलता-फिरता घर में एक बेडरूम है, एक मॉड्यूलर किचन और एक बाथरूम भी है. जिससे आपको पेशाब या नहाने के लिए होटल लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अरुण ने 6×6 के लेआउट पर इस घर का डिज़ाइन बनाया है. उन्होंने इसमें वेंटिलेशन लगाया है. साथ ही इस घर में सौर ऊर्जा के द्वारा बिजली की आवश्यकता पूरी होती है, क्योंकि इसमें 600 वॉट का सोलर भी पैनल लगाया गया है. इसके अलावा 250 लीटर का एक वाटर टैंक भी लगा है.

इस घर की छत पर एक 70 लीटर की छोटी सी टंकी भी है, जिसमें कचरा एकत्र होता है. इस पूरे घर को बनाने में अरुण का मात्र 1 लाख रुपये का ही खर्च आया है. उन्हें इस घर को पूरा बनाने में 5 से 6 महीने का वक्त लगा है. इसे बनाने के लिए उन्होंने अधिकतर रिसाइकल की हुई वस्तुओं का इस्तेमाल किया है.

ऐसे आया आईडिया:  अरुण का कहना है कि उन्हें अपने इस मोबाइल होम की प्रेरणा चेन्‍नई में मिली थी. असल में उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई चेन्नई में ही पूरी की थी. साल 2019 के समय जब वह चेन्नई व मुंबई की झोपड़ीयों में अपना वक्त बिताते थे, तब उन्हें एहसास हुआ कि एक झुग्गी-झोपड़ी बनाने में भी कम से कम 4-5 लाख रुपये का ख़र्च आ जाता है और फिर भी उसमें वह सभी सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं. इसके बाद अरुण ने एक आटो को चलती फिरता घर बना दिया.

ये भी देखें: दुनिया के Billionaires ने इस तरह की थी अपने करियर की शुरुआत

https://youtu.be/PUiYumhm1S8

ये भी पढ़ेंं: भारत में धूम मचाने आ रही है ये नई इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में देगी 400 किमी तक की रेंज

Tags

Share this story