Automatic Cars: भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कार्स मौजूद हैं जिन्हें देश की जनता काफी पसंद करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार गाड़ियों के बारे में जिन्हें देश में काफी पसंद किया जाता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि ये ऑटोमैटिक कार्स हमेशा से डिमांड में रहती हैं. साथ ही इनमें आपको कम कीमत में ज्यादा माईलेज भी देखने को मिल जाता है. इस लिस्ट में Maruti Suzuki से लेकर Renault Motors की कार भी शामिल हैं. साथ ही इसमें आपको शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जातें हैं. इनका लुक भी काफी कमाल का दिया गया है.
Automatic Cars Maruti Suzuki S-Presso
आपको बता दें कि Maruti Suzuki की हैचबैक S-Presso के वीएक्सआई ऑप्शनल ऑटोमैटिक वेरिएंट में 998 cc का पेट्रोल इंजन लगा है. इस कार का माइलेज 25.3 kmpl तक है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 6.57 लाख रुपए रखी गई है.

Maruti Suzuki Alto
अब आपको बता दें कि Maruti Suzuki Alto के 2 ऑटोमैटिक वेरिएंट के विकल्प हैं जिनमें Alto K10 VXi AGS और Alto K10 VXi Plus AGS है. इनकी ऑन रोड कीमत 6.39 लाख और 6.72 लाख रुपए है. इस कार में 998 cc का पेट्रोल इंजन लगा है और माइलेज 24.9 kmpl तक है.

Maruti Suzuki WagonR
Maruti Suzuki WagonR ने 7 लाख रुपए से कम में दो ऑटोमैटिक कारें पेश की हैं जिनमें WagonR VXi 1.0 AMT और VXi (O) 1.0 AMT वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 6.84 लाख और 6.91 लाख रुपए है. 998 cc के पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली इस हैचबैक कार का माइलेज 21.79 kmpl तक है.
Renault Kwid

इस लिस्ट में रेनो की गाड़ी भी शामिल है. रेनो क्विड आरएक्सटी 1.0 पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ 7 लाख के बजट में एक बेहतरीन ऑप्शन है. 999 cc के इंजन वाली कार इस कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट की माइलेज 22 kmpl तक है. यह हैचबैक स्पोर्टी लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस है. रेनो क्विड आरएक्सटी 1.0 की ऑन-रोड कीमत 6.98 लाख रुपए है. इसीलिए अगर आप भी कोई शानदार कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये गाड़ियां आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Affordable Electric Cars तगड़े रेंज के साथ इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों में हैं बेहद शानदार फीचर्स, कीमत मात्र इतनी