Home ऑटो Bajaj की नई क्रूजर बाइक करेगी मार्केट में धमाल, बेहद ही शानदार...

Bajaj की नई क्रूजर बाइक करेगी मार्केट में धमाल, बेहद ही शानदार फीचर्स के साथ इस दिन हो रही लॉन्च

new Bajaj avenger street 160
Image Credit- Bajaj auto

Bajaj बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में अपनी एक शानदार क्रूजर बाइक को लॉन्च करने जा रही है. साथ ही इस बाइक में आपको बेहद  ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Bajaj अपनी नई बाइक Avenger 160 Street और Avenger 220 Cruise बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में पेश हो सकती हैं. साथ ही आपको बता दें कि इन बाइक्स में आपको बेहद ही बेहतरीन फीचर्स भी मिलेंगे. साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन बाइक्स को कंपनी 1.10 से 1.30 लाख रुपए कि कीमत के बीच उतार सकती है. साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक के लॉन्च के साथ ही कंपनी आपको एक जबरदस्त फाइऩेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है. जिससे आप इस बेहतरीन बाइक को बेहद ही कम किस्तों में अपने घर ले जा सकते हैं.

ऐसे करें Bajaj की इस बाइक को अपने नाम

आपको बता दें कि Bajaj Dynamo के रेंडर को देखने के बाद इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद ये पेट्रोल के साथ बैटरी से भी चले. ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि बाइक के इंजन की तरफ का डिजाइन नॉर्मल बाइक से अलग है.

Image Credit- Bajaj auto

अगर हम एवेंजर की ही बात करें तो इंजन के पास वाला एरिया थोड़ा खुला-खुला है, जबकि डायनामो के इंजन वाला एरिया पूरी तर पैक है. शायद यहां पर बैटरी को फिक्स किया गया हो. हालांकि, बाइक में एवेंजर की तरह पेट्रोल टैंक भी दिखाई दे रहा है. इसमें भी एवेंजर की तरह किक नहीं दिख रही है. इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगे हैं.

Dynamo की हेडलाइट एकदम अलग है. इसमें दो हेडलैम्प फिक्स किए गए हैं. इसमें LED मिलेगी या हेलोजन, अभी ये नहीं कहा जा सकता. इसमें राउंड शेप वाले साइड मिरर मिलेंगे. इसकी फ्यूल टैंक पर AS 500 लिखा है. तो हो सकता है कि इसमें 500cc का इंजन मिले. इसमें एवेंजर की तरह बैकरेस्ट, लॉन्ग सीट, साइलेंसर, DTSi इंजन मिलेगा. बाइक का डायमेंशन भी एवेंजर से कफी मिलता दिख रहा है.

यह भी पढ़ें: इस Scooter से 3 रुपए में दिन भर शहर में घूम सकते हैं आप, बेहतरीन फीचर्स के साथ मात्र इतनी है कीमत