Bajaj Platina 110: भारत की सबसे सस्ती ABS वाली बाइक ने बिखेरा जलवा! Hero और TVS के लिए बनी बड़ी चुनौती

 
Bajaj Platina 110: भारत की सबसे सस्ती ABS वाली बाइक ने बिखेरा जलवा! Hero और TVS के लिए बनी बड़ी चुनौती

बजाज ऑटो ने हाल ही में नई प्लेटिना 110 एबीएस लॉन्च की है. इसकी शुरुआती कीमत 72,224 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. 110cc सेगमेंट में सिंगल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर के साथ आने वाली यह पहली और एकमात्र बाइक है. इस सेगमेंट की किसी अन्य मोटरसाइकिल में ABS नहीं आता है. देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी अपने 110 सीसी के किसी मॉडल में यह फीचर नहीं दे पाई.

Bajaj Platina 110 ABS : Design and Colour

डिजाइन के मामले में 2023 बजाज प्लेटिना 110 एबीएस अपने स्टैंडर्ड वेरिएंट के जैसी ही है. इसमें खास चेंज नजर नहीं आएगा. आगे की ओर इसमें एलईडी डीआरएल के साथ हैलोजन हेडलैंप मिलेगा. मोटरसाइकिल को काफी स्लीक प्रोफाइल दिया गया है. इसे तीन कलर स्कीम में पेश किया गया है, जो एबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू हैं.

WhatsApp Group Join Now

Bajaj Platina 110 ABS: Engine

इस बाइक में 110 एबीएस में 115.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 7,000 RPM पर 8.4 bhp पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm टॉर्क डेवलप करता है. इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा है.

Bajaj Platina 110 ABS: Hardware and Features

इस 110cc कम्यूटर बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर हैं. फ्रंट में इसके डिस्क ब्रेक और पीछे में इसके ड्रम ब्रेक है और इसमें सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है. बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जहां ढेर सारी जानकारियां दिखाती हैं.

Bajaj Platina 110 ABS: Price

इस बाइक की कीमत बजाज प्लेटिना 110 ABS की 72,224 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. मार्केट में इसका TVS Radeon, Hero Splendor iSmart, Hero Passion Pro और Honda CD 110 Dream जैसी मोटरसाइकिल के साथ कड़ी टक्कर है.

इसे भी पढ़े: CNG Cars: महज इतनी सी कीमत में घर ले आएं ये शानदार सीएनजी गाड़ियां, जबरदस्त माईलेज के साथ मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story