comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeऑटोIndia's Cheapest BIke With ABS: 70,000 रूपए से कम में घर ले आएं ये बाइक! टशन के साथ सेफ्टी भी है जरूरी

India’s Cheapest BIke With ABS: 70,000 रूपए से कम में घर ले आएं ये बाइक! टशन के साथ सेफ्टी भी है जरूरी

Published Date:

बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड प्लेटिना 110 ABS पेश कर दी है। 2023 बजाज प्लेटिना 110 ABS को देश में 72,224 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती दाम पर पेश किया गया है. प्लेटिना-110 ABS पाने वाली 100-110cc सेगमेंट की पहली और एकमात्र मोटरसाइकिल है.

नई प्लेटिना-110 ABS में 115.45cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 7,000 RPM पर 8.4 bhp की पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। बाइक की टॉप स्पीड 90Kmph है.

Bajaj Platina110 ABS: हार्डवेयर और फीचर्स

प्लेटिना 110 ABS में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर हैं। ब्रेक के लिए इस बाइक के फ्रंट में सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ एक 240 mm का डिस्क और रियर में एक 110 mm का ड्रम दिया गया है। इस बाइक में 17-इंच के ट्यूबलेस अलॉय व्हील्स और 11 लीटर का फ्यूल टैंक है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो बाइक की कई सारी इंफॉर्मेशन शो करता है.

Bajaj Platina110 ABS चार कलर में अवेलेबल

इसके अलावा इस बाइक में एक आरामदायक सीट, लॉन्गर फ्रंट एंड रियर सस्पेंशन, DRL के साथ हैलोजन हेडलैंप, ABS इंडिकेटर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, गियर इंडिकेटर और गियर शिफ्ट इंडिकेटर है। प्लेटिना-110 ABS चार कलर- एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू में अवेलेबल है.

Bajaj Platina110 ABS के लॉन्च पर क्या बोले बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट?

प्लेटिना 110 ABS के लॉन्च पर बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट सारंग कनाडे ने कहा, ‘दुनिया भर में भारत में सबसे ज्यादा रोड एक्सिडेंट से मौतें होती हैं, जिसमें से 45% एक्सिडेंट टू व्हीलर से होते हैं। भारतीय कंज्यूमर के बारे में हमारी समझ बताती है कि कम्यूटर राइडर्स को अक्सर पैनिक ब्रेकिंग परिदृश्यों का सामना करना पड़ता है’.

सारंग कनाडे ने आगे कहा, ‘ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि उन्हें बेहतर ब्रेकिंग फैसिलिटी अवेलेबल कराई जाए। इस बाइक में ABS को इसलिए शामिल किया गया है, ताकि राइडर्स को बेहतर और संतुलित ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी प्रदान की जा सके’.

इंडियन मार्केट में नियमों के अनुसार, 125CC इंजन क्षमता के नीचे की बाइक्स में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और 125CC और उससे उपर की बाइक्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) होना जरूरी है। लेकिन, बजाज ऑटो ने अपनी इस 115CC की बाइक में ABS को शामिल कर एक बेहतर प्रयोग किया है.

इसे भी पढ़े: केवल 20 हजार रूपए में Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक करें फाइनैंस, हर महीने छोटी सी किश्त, जानें डिटेल्स

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Aryan Singh
Aryan Singhhttp://hindi.thevocalnews.com
आर्यन सिंह The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि ऑटो और टेक जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Health Benefits: बुढ़ापे को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये ड्राई फूड

Makhana Benefits: चैत्र नवरात्रि चल रही है। कई लोगों...