Bajaj Platina 110 ABS: जानें क्यो होता है एंटी ब्रेकिंग सिस्टम और कैसे करता है काम

 
Bajaj Platina 110 ABS: जानें क्यो होता है एंटी ब्रेकिंग सिस्टम और कैसे करता है काम

Bajaj Platina 110 ABS: Bajaj Auto की कई शानदार गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई Bajaj Platina 110 ABS को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएंगे. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर एबीएस क्या है और ये कैसे काम करता है.

Bajaj Platina 110 ABS: क्या है ABS

आपको बता दें कि ABS एक व्हीकल तकनीक है इसको हम एंटी ब्रेकिंग सिस्टम भी कहते हैं. अगर आपके गाड़ी में ABS है तो समझलो आप safe हो. जब आप अचानक से ब्रेक दबते हो तो कभी कभी आपकी गाड़ी झटके से रुक जाती है या फिर घिसड्ती हुई चली जाती है. कभी कभी आपकी कार पलटी करती है. इन सबको रोकने में एबीएस का काफी ज्यादा योगदान रहता है. Anti Lock Braking System की मदद से आपके व्हील कभी भी lock होंगे.

WhatsApp Group Join Now
Bajaj Platina 110 ABS: जानें क्यो होता है एंटी ब्रेकिंग सिस्टम और कैसे करता है काम
Image Credit- Bajaj Auto

आप 100 km/h से अपनी कार में जा रहे हो और अचानक से सामने से कोई अगया तब आप क्या करोगे, उसको ठोक दोगे, बिलकुल नहीं. आप उस वक्त एक ही काम करोगे जोर से ब्रेक दबाओगे. ऐसा करते ही आपके गाड़ी के ब्रेक लॉक हो जायेंगे. आपकी गाड़ी फिसल भी सकती है या उसको बचाने के चक्कर में आपके गाड़ी का बैलंस भी बिगड़ सकता है. आखिर में एक्सीडेंट होगा और जान भी जा सकती है. अगर आपके गाड़ी में ABS है तो आप बैलंस बना के गाड़ी को साइड से निकाल भी सकते हो.

कैसे काम करता है ABS

अब आपको बता दें कि आखिर ABS काम कैसे करता है. दरअसल एबीएस में कई सारे कंपोनंट मौजूद हैं जो एक सिस्टम के रुप में कार्य करते हैं. अबसे पहले इसमें एक डिवाइस है जिसका नाम है Speed Sensor जो लगातार पहियों के गति की निगरानी करता रहता है. अब ये sensor controller device के पास डेटा भेजता है.

इसमें डाटा कुछ इस प्रकार के होते हैं Speed, Velocity, deceleration in Speed. अब इन डाटा से controller ये पता लगता है की क्या speed में अचानक से कमी आई है और ये तभी होगा जब आप एक्सीडेंट जैसी परिस्थिति में ब्रेक दबाएंगे. जब अचानक से ब्रेक दबता है तो तब यही वो समय है जब ABS एक्टीवेट हो जाता है. ये पता लगाने की कोशिश करता है कोनसा पहिया तेजी से स्लो हो रहा है.

फिर से उस व्हील के speed में acceleration होता और पहियों की speed एक जैसी हो जाती है. फिर से controller wheel को Deceleration करता है अब speed कम हो जाती है और फिर से speed को acceleration करता है. ये एक्सीलेरेशन और Deceleration 1 sec में करीबन 20 बार repeat होता है. आप को कुछ करने की कोई जरुरत नहीं ABS अपना काम आप से बेहतर कर रहा है. इसी प्रोसेस की मदद से गाड़ी को आसानी से कंट्रोल करके रोक सकते हो.

यह भी पढ़ें: Bajaj की ये बाइक चीते की तरह है तेज, इतनी कीमत के साथ ये हैं खासियत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story