Bajaj Auto की कई शानदार बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसमें आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही शानदार माईलेज भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Bajaj Platina कंपनी की सबसे बेहतरीन बाइक मानी जाती है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहद ही स्टाइलिश लुक के साथ ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाता है. कंपनी के अनुसार ये बाइक करीब 96 रुपए में 100 किमी तक चलने की क्षमता रखती है. यानी की ये शानदार बाइक आपको करीब 100किमी का माईलेज देने में सक्षम है.
Bajaj Platina Engine
आपको बता दें कि बाइक में बीएस6 नॉर्म्स वाला 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, डीटीएस-आई, सिंगल सिलेंडर इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन मिलता है, जो 7500 आरपीएम पर 7.9 पीएस पावर और 5500 आरपीएम पर 8.3 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इंजन में 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट का ऑप्शन भी मिलता है. यह तीन वेरिएंट- प्लेटिना 100 ईएस डिस्क, प्लेटिना 100 ईएस ड्रम और प्लेटिना 100 केएस अलॉय में आती है, जिनका कर्ब वेट क्रमशः 119 किलोग्राम, 117.5 किलोग्राम और 116 किलोग्राम है. बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह 100KM तक का माइलेज दे सकता है.
Bajaj Platina Suspension and Brakes
इसके साथ ही आपको बता दें कि इसे ट्यूब्युलर सिंगल डाउन ट्यूब लोअर क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया गया है. इसके फ्रंट में 135 मिलीमीटर की हाइड्रॉलिक टेलीस्कोपिक टाइप सस्पेंशन है. वहीं, रियर साइड में 110 मिलीमीटर के स्प्रिंग ऑन स्प्रिंग सस्पेंशन, नाइट्रॉक्स गैस कैनिस्टर है. इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट में 240 मिलीमीटर फ्रंट डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं और रियर में 110 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स आते हैं, जो एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस होते हैं.
Bajaj Platina Features
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस शानदार बाइक में काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. इसमें आपको वाइड रबर फुटपैड, एलईडी डीआरएल्स, कॉम्बी ब्रेकिंग सस्टम, टैंक पैड्स, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गॉज, हैलोजन हैडलाइट, बल्ब टाइप टेललाइट और टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स आते हैं.
Bajaj Platina Mileage
अब आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार ये बाइक आपको करीब 100 किमी तक का धांसू माईलेज भी देखने को मिल जाएगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बेहद ही कम कीमत में उपलब्ध हो जाएगी.
Bajaj Platina Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 64 हजार रुपए रखी है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बजाज की ये शानदार बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Bajaj की ये बाइक सड़कों पर उड़ाती है गर्दा, धांसू फीचर्स के साथ महज इतनी सी है कीमत, जानें डिटेल्स
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट